पहली अप्रैल से कैशलैस होगी नगर परिषद

By: Feb 11th, 2017 12:05 am

सोलन  —  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल अब रंग लाने लगी है। नगर परिषद सोलन को पहली अप्रैल से पूर्ण रूप से कैशलैस कर दिया जाएगा। परिषद में किसी भी  प्रकार का नकदी लेन-देन नहीं होगा। नगर परिषद द्वारा सभी प्रकार की सेवाएं ऑनलाइन की जा रही हैं।  जानकारी के अनुसार नगर परिषद में पानी का बिल जमा करवाने के लिए लोगों को लाइन में खड़े होना पड़ता है। इसके अलावा कंजरवेंसी टैक्स जमा करवाने के लिए भी लोगों को परिषद कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इस तरह सभी प्रकार का लेन-देन नकदी में हो रहा है। नगर परिषद जल्द ही स्वाइप मशीन लगाने जा रही है। स्वाइप  कार्ड के माध्यम से लोग टैक्स व पानी के बिल की राशि जमा करवा सकेंगे। इसी  प्रकार  पानी के बिल व टैक्स की राशि को ऑनलाइन भी जाम किया जा सकेगा। घर बैठे लोग ऑनलाइन पैसे जमा करवा सकेंगे। इसी प्रकार भवन निर्माण के नक्शे की सुविधा भी लोगों को ऑनलाइन दी जा रही है। नक्शा पास करवाने के लिए लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। नक्शा पास होने के बाद ई-मेल के माध्यम से सूचना दे दी जाएगी। ये तमाम सुविधाएं मिलने के बाद शहर के लोगों की दिक्कतें काफी हद तक कम होने की उम्मीद जताई जा रही है। एक काम को करवाने के लिए लोगों को बार बार परिषद कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। गौरतलब है कि सोलन शहर में करीब दस हजार उपभोक्ताओं को पानी के कनेक्शन जारी किए गए हैं। यह उपभोक्ता नगर परिषद को प्रत्येक माह पानी के बिल जमा करवा रहे हैं। करीब 15 से 20 लाख रुपए की नकदी परिषद कार्यालय में जमा होती है। इसी प्रकार शहर में करीब तीन हजार ऐसे लोग हैं, जो कंजरवेंसी टैक्स जमा करवाते हैं। एक करोड़ रुपए से अधिक की नकदी परिषद में प्रत्येक वर्ष जमा होती है।  टैक्स जमा करवाने का कार्य लगभग पूरा वर्ष चला रहता है। नगर परिषद अध्यक्ष पवन गुप्ता का कहना है कि पहली अप्रैल से नगर परिषद को पूर्ण रूप से कैशलैस कर दिया जाएगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App