पांच दोस्तों को निगल गई बर्फ

By: Feb 12th, 2017 12:15 am

मुल्थान हादसा, 700 फुट नीचे गिरी गाड़ी आईकार्ड से हो पाई पहचान

NEWSमुल्थान, बैजनाथ— मौत का बुलावा कब और किस रूप में आ जाए यह कोई नहीं जानता। ऐसी ही दर्दनाक वारदात  मुल्थान तहसील की बड़ा में शुक्रवार को पेश आई।  जानकारी के अनुसार देर रात को सलाह नाला में एक फार्च्यून गाड़ी गिरने से पांच   दोस्तों  की मौत हो गई। ये सभी मुल्थान से 13  किलोमीटर दूर बड़ा गांव के नलोहता में बर्फ  देखने  गए थे, लौटते वक्त रात को  सलाह नाला के पास तीखे मोड़ पर गाड़ी  700 फुट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में शिकार इन पांचों की पहचान इनसे मिले आई कार्ड के माध्यम से पुलिस को मिली। मृतकों की पहचान सुभाष पुत्र अमर सिंह गांव करोह डाकघर त्रिफालघाट (सरकाघाट) अमित शर्मा पुत्र भूमिदत्त गांव बलोखर डाकघर टोन भराड़ी भोरंज, हमीरपुर, अजय कश्यप पुत्र देश राज गांव पैड़ी सदर मंडी, रोहित सिब्बल पुत्र सुधीर सिब्बल श्याम नगर हापुड़ गाजियाबाद अशोक सिंह पुत्र मुंशी राम सुजानपुर टीहरा के रूप में हुई है। दस्तावेजों के आधार पर इन शवों की शिनाख्त करवाने के लिए मुल्थान पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित कर घटना स्थल पर बुला लिया है। शिनाख्त के बाद बरोट में ही पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मरने वालों में अधिकतर मेडिकल रिपे्रजेंटेटिव का कार्य करते थे और बरोट बैली में घूमने आए थे। बैजनाथ के डीएसपी पूर्ण चंद ने घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। मामले की छानबीन की जा रही है। बताया गया कि मृतकों का पोस्टमार्टम बरोट में ही करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए। मृतकों के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर दस-दस हजार की राहत राशि दी गई है। वहीं गाजियाबाद के युवक के शव को भेजने के प्रबंध किए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App