पार्षद की मौत ने छोडे़ सवाल

By: Feb 5th, 2017 12:02 am

कांग्रेस नेत्री रितु पराशर की तीन बच्चों सहित आत्महत्या से हर कोई सकते में

ज्वालामुखी — कांग्रेस नेत्री की आत्महत्या मामले ने सबको हिला कर रख दिया है। हालांकि रितु पराशर ने सुसाइड क्यों किया , इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस  ने  धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस केस में पुलिस मायके के बयान भी दर्ज करना चाहती है ताकि मौत के कारणों का पता चल सके कि आखिर क्या वजह थी कि रितु को इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। रितु के पिता व भाई नहीं हैं। वे तीन बहनें हैं , सभी बहनें चिंतपूर्णी व आसपास के क्षेत्रों में ही ब्याही गई है। पुलिस की टीम मैहतपुर के लिए रवाना हो गई, ताकि सुसाइड की गुत्थी को सुलझाया जा सके। गौरतलब है कि शुक्रवार रात को ज्वालामुखी बस अड्डे के नजदीक एक निजी होटल में कांग्रेस नेत्री रितु पराशर पत्नी गगन दीप पराशर समनोली चिंतपूर्णी ने अपने तीन मासूम बच्चों सहित जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वह जिला परिषद बणी वार्ड रक्कड़ की सदस्य थी और जिला परिषद कांगड़ा के चेयरमैन पद मात्र दो वोटों से हारी थीं। उनके पति गगनदीप पराशर भी जिला देहरा के कांग्रेस नेता हैं और ठेकेदारी करते हैं। रितु पराशर ज्वालामुखी के एक निजी होटल में अपने तीन बच्चों आस्था व प्रार्थना दोनों जुड़वा बहनें  (12)  व रुद्राक्ष सात साल के साथ कमरा लेकर रुकी थी।  होटल के मालिक ने बताया कि उनके साथ के कमरे वाले यात्रियों ने रिसेप्शन पर बताया कि साथ वाले कमरे से महिला फर्श पर गिरी पड़ी है । तब वह कमरे की ओर दौड़े तो वहां पर महिला व उसके बच्चे बेसुध पड़े थे। उन्होंने तुरंत एंबुलेंस व पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर आकर देखा तो तीनों बच्चों सहित उनकी मां दम तोड़ चुकी थी। कमरे में तीन पैकेट सल्फास की गोलियों के बरामद हुए हैं। पुलिस थाना प्रभारी संदीप शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेज दिया है। पुलिस ने सबके बयान दर्ज किए। डीएसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की तह तक जाएगी कि आखिर क्या वजह रही होगी कि महिला को इतना बड़ा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा है।  कमरे में कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने मायकेवालों को  बुलाया था ,ताकि वे भी होटल के कमरे में मौके की स्थिति को देख सकते परंतु वहां से कोई न आने पर ही पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की एक टीम मैहतपुर रवाना की गई है । पुलिस  मायके वालों के बयान दर्ज करेगी,ताकि पता चल सके के पति व पत्नी के बीच कैसे संबंध थे, ताकि सुसाइड के कारणों का पता चल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App