पिन वैली में अढ़ाई फुट बर्फबारी

By: Feb 7th, 2017 12:05 am

काजा – छह माह तक पूरी दुनिया से कटे रहने वाले जिला लाहुल-स्पीति के लोग भारी बर्फबारी के बाद भी दुनिया से संपर्क साधे हुए हैं। स्मार्ट फोन के जमाने के चलते यहां कबायली क्षेत्र के लोग भी स्मार्ट फोन का भरपूर लाभ लेते हुए सर्दियों में आने वाली हर समस्या से निपट रहे हैं। भारी बर्फबारी होने पर या रास्ते बंद हो जाने पर स्पीति व काजा के लोग व्हट्सऐप के माध्यम से अधिकारियों को जानकारी दे रहे हैं। बीडीसी सदस्य राम लाल ने दूरभाष पर बताया कि काजा व स्पीति में डेढ़ फुट ताजा  हिमपात हुआ है, जहां पर स्पीति घाटी के पिन वैली में अढ़ाई फुट बर्फबारी हुई है। दो दिन से घाटी में अंधेरा पसरा हुआ है, जिस कारण से काफी अधिक दिक्कत लोगों को झेलनी पड़ रही है। वहीं, स्पीति घाटी के पिन वैली में अढ़ाई फुट ताजा हिमपात हुआ है, जिस कारणे से यहां के लोगों को जनजीवन अस्त-व्यस्त है।  यहां भारी बर्फबारी के बावजूद  घाटी के बच्चे बर्फबारी के बीच भी शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूलों को जा रहे हैं। बीडीसी सदस्य राम लाल की मानें तो यहां के स्कूली छात्र कभी भी बर्फबारी से घबराते नहीं हैं। ठंड के बीच भी उनका हौसला देखने वाला होता है, जब मिलों सफर पैदल तय कर वे स्कूलों की ओर रवाना होते हैं।

केलांग में बिजली-दूर संचार व्यवस्था ठप

रविवार को लाहुल घाटी में एक बार फिर हुई भारी बर्फबारी के बाद से यहां बिजली व दूर संचार व्यवस्था ठप हो गई है, जिस कारण से सोमवार को सरकारी कार्यालयों में बिजली गुल रहने के चलते कर्मचारियों व अधिकारियों को काफी दिक्कत भी झेलनी पड़ी है। वहीं, उपायुक्त कार्यालय में भी हालांकि जरनेटर की व्यवस्था रखी गई है, लेकिन भारी बर्फबारी के चलते यहां जेनरेटर का सहारा भी कुछ समय के लिए लेना पड़ रहा है। पिछले दो दिन से जिला लाहुल-स्पीति में बिजली न होने के समूची घाटी एक बार फिर अंधेरे में डूब गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App