पूजा की नजर ताज पर

By: Feb 8th, 2017 10:25 pm

प्रोफाइल

नाम : पूजा

पिता : राजेंद्र वर्मा

माता : पूनम वर्मा

शौक : स्पोर्ट्स-ट्रैवलिंग

newsnewsशिमला  — पूजा का बचपन का सपना साकार होने के लिए अब चंद दिनों का फासला रह गया है। इस फासले को तय करने के लिए जी-तोड़ मेहनत चल रही है। यह कहना है मिस हिमाचल 2017 के टॉप 22 में पहुंचीं जिला शिमला के ठियोग की पूजा का। सुपर मॉडल बनने और मिस हिमाचल-2017 का ताज हासिल करने के लिए पूजा खूब पसीना बहा रही हैं। हालांकि पूर्व में मॉडलिंग स्टेज पर उतरने की झिझक पूजा के आड़े आती रही, मगर इस मर्तबा पूजा हार नहीं मानने वालीं। ठियोग के कीट गांव से ताल्लुक रखने वाली पूजा का जन्म 7 फरवरी, 1994 को राजेंद्र वर्मा के घर हुआ। परिवार में सबसे बड़ी होने के कारण वह माता-पिता की लाड़ली रहीं, जिसके चलते उन्हें हर कदम पर माता-पिता का पूरा सहयोग मिला। पूजा की प्रारंभिक शिक्षा शिमला व ठियोग से हुई, जबकि पूजा ने स्नातक की डिग्री सोलन कालेज से ली। पूजा के पिता राजेंद्र वर्मा शिक्षा विभाग में जेबीटी के पदक पर तैनात हैं। माता पूनम वर्मा हाउस वाइफ हैं। पूजा की एक छोटी बहन और एक भाई हैं। उनका कहना है कि उन्हें बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था, जिसके लिए वह बड़े मंच की तलाश कर रही थीं। यह मंच ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ ने उन्हें दिया है। पूजा का कहना है कि प्रदेश में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन पहले प्रतिभाओं को मंच नहीं मिल पाता था। अब ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ ने प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर सपने साकार करने के लिए सुनहरा मौका दिया है। स्पोर्ट्स व ट्रैवलिंग का शौक रखने वाली पूजा इन दिनों मंजिल हासिल करने के लिए खूब मेहनत कर रही हैं। उनका कहना है कि उनका फोकस मिस हिमाचल-2017 के फाइनर राउंड पर है। बुलंद हौसले के साथ पूजा ताज  हासिल करने के लिए मजबूती से कदम बढ़ा रही हैं।

शैरन को जीत का यकीन

प्रोफाइल

नाम : शैरन मल्ही

पिता : दलजीत सिंह मल्ही

माता : नीनू मल्ही

शौक  : माडलिंग, डांसिंग, रीडिंग

newsnewsसोलन — सोलन की शैरन मल्ही के हौसले काफी बुलंद हैं। मिस हिमाचल- 2017 बनने के लिए वह दिन रात मेहनत कर रही हैं। शैरन को विश्वास है कि इस बार मिस हिमाचल का ताज उन्ही के नाम रहेगा। ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मेगा इवेंट मिस हिमाचल -2017 प्रतियोगिता के टॉप 22 में स्थान बनाने वाली शैरन मल्ही भविष्य में मॉडलिंग की दुनिया में अपना नाम कमाना चाहती हैं।  इन्होंने  ओडिसी नृत्य में भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं। शैरन का कहना है  कि ‘दिव्य हिमाचल’ प्रदेश के युवाआें को अपना हुनर दिखाने का मौका देता है, जिसके लिए वह समूह की शुक्रगुजार हैं। मशरूम सिटी  की शैरन मल्ही मॉडलिंग की दुनिया में अपना कैरियर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। शैरन ने बताया कि उन्हेें बचपन से ही  डांसिग व मॉडलिंग का शौक है। शैरान के कटक में आयोजित राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता व साधना  चैनल के कार्यक्रम लेम ऑफ डांस में बेहतरीन प्रदर्शन कर हिमाचल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है। वर्तमान में शैरन शहर  के गुरुकुल स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। शैरन के पिता दलजीत सिंह व्यवसायी हैं,जबकि माता नीनू मल्ही गृहिणी हैं। उन्होंने बताया कि मॉडलिंग की दुनिया में सफर  शुरू करने के लिए ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के ‘मिस हिमाचल’ इवेंट ने प्रदेश कीं युवतियों को  बेहतरीन अवसर दिया है। मिस हिमाचल बनकर शैरान सबसे पहले अपने माता-पिता के लिए कुछ करना चाहती हैं। इसके अलावा वह प्रदेश का नाम मॉडलिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाना चाहती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App