पेंशन बहाल करने वाली पार्टी को ही मिलेंगे वोट

By: Feb 10th, 2017 12:01 am

भटेहड़ वासा —  विस चुनावों में जो भी राजनीतिक दल उनकी पेंशन बहाली की मांग का समर्थन करेगा, उसी को वोट मिलेंगे। यह ऐलान एनपीएस-सीपीएस कर्मचारियों ने किया है। इन कर्मियों ने मार्च महीने से संघर्ष छेड़ने का भी ऐलान किया है। एनपीएस-सीपीएस कर्मचारी महासंघ के राज्य मुख्य सलाहकार एलडी चौहान ने कहा कि प्रदेश में करीब 70 हजार कर्मचारी ऐसे हैं, जिनकी वर्ष 2003 के बाद पेंशन बंद कर दी गई है। उन्होंने कहा कि 15 मई, 2003 के बाद नियुक्त व नियमित हुए कर्मचारियों की जो एक एमओयू के तहत पुरानी पेंशन बंद की गई तथा नई अहितकारी योजना एनपीएस नाम से शुरू की गई है। एनपीएस के तहत सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कोई पेंशन नहीं मिल रही है। महासंघ ने सीएम से मांग की है कि केंद्र सरकार द्वारा एनपीएस के सुधार हेतु जो निर्णय लिए हैं, उन्हें प्रदेश में जल्द लागू किया जाए। इस अवसर पर महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेश ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव गुलेरिया, महासचिव भरत शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, मुख्य संगठन सचिव श्यामलाल वर्मा, अतिरिक्त सचिव राजेश कश्यप, मुख्य पे्रस सचिव राज महाजन व संयुक्त सचिव बिंदु शर्मा मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App