पेपर सेटिंग मेहनताना 1800 से सीधे 2400

By: Feb 2nd, 2017 12:01 am

धर्मशाला— जमा दो के पेपर सेटिंग करने का मेहनताना 1800 रुपए से बढ़ाकर 2400 रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा टेस्ट इस्टालमेंट को 75 रुपए से बढ़ाकर अब 135 रुपए किए जाने पर मुहर लग गई है। बुधवार को स्कूल प्रवक्ता संघ की बैठक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष बलबीर तेगटा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा बोर्ड के अलावा राज्य संचालन समिति सदस्य, जिला प्रधान व सचिव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। राज्याध्यक्ष डा. अश्विनी कुमार, महासचिव सुरेंद्र सकलानी सहित अन्य पदाधिकारियों ने शिक्षा बोर्ड के साथ हुई बैठक को अहम बताते हुए आगामी परीक्षाओं और शिक्षा के लिए सही बताया। इस दौरान संघ ने अपनी 20 सूत्री मांगों को भी शिक्षा बोर्ड के समक्ष रखा।  संघ की मुख्य मांगों में से स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जमा दो पेपर सेटिंग को 1800 रुपए से बढ़ाकर 2400 रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा टेस्ट के लिए 75 रुपए से अब 135 रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा बैठक में परीक्षाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App