पेयजल योजना का काम शुरू न हुआ तो देंगे धरना

By: Feb 10th, 2017 12:05 am

करसोग— उपमंडल करसोग से लगभग आठ किलोमीटर दूर बाहन गदिमण को स्वीकृत नई पेयजल योजना का कार्य लगभग दो साल बाद भी शुरू नहीं हो पाया है। इसको ले कर जिला परिषद सदस्य श्याम सिंह चौहान ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चेतावनी पत्र देते हुए कहा कि इसी महीने उक्त योजना का कार्य शुरू नहीं किया गया तो विभाग के कार्यालय बाहर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बधरांड़ी से गदिमण पेयजल योजना लगभग दो वर्ष पहले स्वीकृत हुई, जिसका काम अधर में लटका हुआ है व योजना का कार्य कछुआ चाल में चलते हुए अब पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है। उक्त पेयजल योजना लगभग चार किलोमीटर लंबी है, जिसे पूरा करने के लिए दो साल का समय किसी भी तरह से जायज नहीं है। यदि सिंचाई एवं जनस्वास्थय विभाग इस योजना को मूर्त रूप नहीं दे सकता तो यह योजना जनता के हवाले निर्माण को ले कर की जानी चाहिए। उन्होंने चेताया कि  बधराणी से गदिमण पेयजल योजना का निर्माण कार्य इस महीने नहीं किया गया तो ग्रामीण लोग विभाग के कार्यालय बाहर धरना-प्रदर्शन करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App