पोस्ट ऑफिस के पास लफड़े हजार

By: Feb 3rd, 2017 12:05 am

नादौन  – एनएच-88 पर बस स्टैंड से ब्यास पुल तक दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा अतिक्रमण दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है। इससे वाहन चालकों के साथ-साथ आम लोगों को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं इस अतिक्रमण के कारण कई बार वाहन चालकों खासकर दोपहिया चालकों को काफी परेशानी होती है। स्थानीय पोस्ट आफिस के पास सड़क किनारे ही ट्रक चालकों द्वारा ट्रक खड़े करने की वजह से जाम लगने के साथ-साथ दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों सजीव कश्यप, सोनू, सोहन लाल, रमेश कुमार, लाल चंद, किशोरी लाल, मदन लाल, अमन कुमार, अकुंश शर्मा, लखनपाल ठाकुर, रवि कुमार, मनजीत कुमार, सुनील कुमार, राजीव डोगरा, नीरज कुमार, लेख राज, राज कुमार, सोनू कुमार, रिंपी कुमार, सजीव कुमार, शम्मी कुमार, मोंटी चौधरी, वीरबल कुमार, मनोज कुमार, राकेश कुमार, कुलदीप कुमार आदि का कहना है कि यहां पर कोई भी पुलिस कर्मी तैनात न होने  से यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इनका कहना है कि एनएच किनारे अतिक्रमण करने वालों के कारण राहगीरों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी परेशानी होती है। लोगों का कहना है कि जैसे ही पुलिस गश्त कर वापस जाती है, तो अतिक्रमण करने वाले अपने स्थान पर आकर फिर जम जाते हैं। लोगों का कहना है कि यहां एनएच किनारे रास्ता इतना तंग हो चुका है कि यदि सड़क पर पैदल चलना हो तो एक बार सोचना पड़ता है कि कहीं दूसरी और से आ रहे वाहन उन्हें टक्कर न मार दें।  थाना प्रभारी नादौन सतीश शर्मा ने बताया कि पुलिस ऐसे अतिक्रमणकारियों पर लगातार कार्रवाई करती रहती है, फिर भी अगर ऐसा हो रहा है, तो किसी को भी कानून का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App