प्लानिंग बैठक में बिंदल ने उठाए नाहन के मुद्दे

By: Feb 1st, 2017 12:05 am

नाहन  —  प्रदेश सरकार की प्लानिंग कमेटी की शिमला में संपन्न हुई बैठक में नाहन के विधायक डा. राजीव बिंदल ने शहर की विभिन्न समस्याओं को उठाया। उन्होंने नाहन विधानसभा क्षेत्र की चार वर्ष से उठाई जा रही समस्याआें को उठाते हुए बिंदल ने कहा कि टूरिज्म एवं रोजगार की दिशा में नाहन विधानसभा क्षेत्र में कोई प्रगति नहीं हुई है। उद्योगों में 70 प्रतिशत रोजगार की बात भी हवा में है। नाहन विस क्षेत्र के हैंडपंप खराब पड़े हैं तथा सिंचाई योजनाआें व पीने की योजनाआें को लेकर भी सरकार गंभीर नहीं है। इस दौरान विधायक ने नाहन शहर की दो पेयजल योजनाआें के लिए स्वीकृत 13 करोड़ रुपए की राशि विभाग को उपलब्ध न होने का मुद्दा उठाया तथा गिरि पेयजल योजना को भी निर्धारित समय में पूरा करने की बात कही। उन्होंने नाहन विस क्षेत्र में निर्मित होने वाली सड़कों की डीपीआर के मामले में अधिकारियों की भूमिका पर भी प्रश्नचिन्ह उठाए। इसके अलावा नाहन विस क्षेत्र की पीएचसी व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के लिए धन उपलब्ध करवाने, खड्डों व नालों पर विधायक प्राथमिकता से डैम बनाने व चैनेलाइजेशन के मुद्दे के अलावा नाहन शहर की सेना क्षेत्र से जुड़ी समस्या को भी प्रमुखता से उठाया। विधायक ने नाहन विस क्षेत्र में दो वर्ष के भीतर बरसात से हुए नुकसान की भरपाई, बंदरों के आतंक, गुज्जर बहुल क्षेत्र में पशु चिकित्सालय की मांग, कालाअंब में ईएसआई अस्पताल, बेरोजगारों को रोजगार के अवसर बढ़ाने, कालाअंब में बस स्टैंड के निर्माण के मुद्दे के अलावा धौलाकुआं पीएचसी के नाम को बार-बार बदलने, माजरा में उपतहसील व पुलिस थाने का निर्माण, सुरला व कोलर में पीएचसी का निर्माण आदि मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App