बचपन का सपना पूरा करेंगी गीताशा

By: Feb 18th, 2017 10:49 pm

गीताशा राणा‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट प्रोफाइल-19

नाम — गीताशा राणा

माता — चांद राणा

पिता — चरणजीत सिंह

शौक — मॉडलिंग

गीताशा राणाकुल्लू— देवभूमि कुल्लू के बंजार के शिल गांव की रहने वाली गीताशा राणा पहली बार अपने बचपन के सपने को साकार करने जा रही है। ताज के लिए गीताशा कड़ी मेहनत इन दिनों कर रही हैं। गीताशा का जन्म 11, जनवरी 1997 को बंजार घाटी में पिता चरणजीत सिंह व माता चांद राणा के घर पर हुआ। पहली ही बार में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखते ही ‘मिस हिमाचल’ के टॉप-22 में जगह पाने के बाद गीताशा राणा का अब एक ही लक्ष्य है कि वह इस बार ताज अपने नाम करें। गीताशा के पिता चरणजीत सिंह सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर तैनात हैं, वहीं माता चांद राणा भी जेबीटी अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। गीताशा माता-पिता के आशीर्वाद के चलते बीटेक की पढ़ाई के साथ मॉडलिंग की दुनिया में भी अपनी किस्मत आजमाने उतरी हैं। गीताशा के परिवार में माता-पिता, दो बहनें, एक छोटा भाई व दादी हैं। गीताशा की प्रारंभिक शिक्षा बंजार के मॉडल स्कूल से हुई। उसके बाद सुंदरनगर पोलीटेक्निक कालेज सिरडा से की। जहां पर वर्ष 2011 में मॉडलिंग का शौक रखने वाली गीताशा ने ‘मिस सिरडा’ का खिताब भी अपने नाम किया था। वहीं, मौजूदा समय में गीताशा अब आगे की पढ़ाई कर रही हैं। गीताशा कहती हैं कि ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप ने युवा पीढ़ी को मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाने के लिए एक बेहतर मंच दिया है। गीताशा पढ़ाई के साथ मॉडलिंग की दुनिया में किस्मत आजमाते हुए इसी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हैं, जिसकी शुरुआत गीताशा ने ‘मिस हिमाचल’ से कर ली है। गीताशा राणा इस बार ‘मिस हिमाचल’ का ताज जिला कुल्लू के नाम करना चाहती हैं, इसके लिए वह मॉडलिंग के गुर भी सीख रही हैं।

दीपिका के हौसले बुलंद

दीपिका कुमारी‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट प्रोफाइल-20

नाम— दीपिका कुमारी

माता— राजकुमारी

पिता— स्व. शैलेंद्र कुमार

शौक— मॉडलिंग

NEWSहमीरपुर— ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप के लोकप्रिय इवेंट ‘मिस हिमाचल’ के मंच पर पहली बार परफॉर्म करने वाली दीपिका कुमारी का टॉप-22 में चयन हुआ है। महज 19 साल की उम्र में टॉप-22 में चयन से दीपिका के हौसले सातवें असमान पर हैं। पहली बार ‘मिस हिमाचल’ के मंच पर उतरी दीपिका की निगाहें अब ‘मिस हिमाचल’ के ताज पर टिकी हैं। इसके लिए वह दिन-रात मेहनत कर रही हैं। दीपिका का सपना मॉडलिंग में उच्च मुकाम हासिल करना है। वह एक बेहतरीन मॉडल बनना चाहती हैं। इसके साथ ही हिमाचल में गारमेंट का उद्योग खोलना भी उनका लक्ष्य है। बेटी के टॉप-22 में चयन से परिजन भी काफी खुश हैं और दीपिका को प्रोत्साहित कर रहे हैं। दीपिका का जन्म 25 जनवरी, 1997 को हमीरपुर के गांव दरोगन डा. थाना बजूरी में हुआ। उनके पिता शैलेंद्र कुमार का निधन हो चुका है। वह भूतपूर्व सैनिक रहे हैं। उनकी माता का नाम राजकुमारी है, जोकि गृहिणी हैं। उनकी एक बड़ी बहन है, जो बजाज इंश्योरेंस में जॉब करती हैं। छोटा भाई जमा दो की पढ़ाई कर रहा है। दीपिका की स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में हुई। वर्तमान में वह बीटेक इन टेक्सटाइल इंजीनियरिंग ज्वाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कालेज सुंदरनगर से कर रही हैं। वह पिता को अपना आदर्श मानती हैं। दीपिका ने बताया कि जब वह सातवीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान ही उनके पिता का निधन हो गया था। वह अपने पिता की लाड़ली थीं। पिता उन्हें अन्य भाई बहनों से अधिक प्यार करते थे। दीपिका ने बताया कि उनका सपना है कि वह एक प्रसिद्ध मॉडल बनें। उन्होंने बताया कि पिता के देहांत के बाद माता राजकुमारी ने ही उनकी अच्छी तरह से परवरिश की है। दीपिका का मनना है कि परिस्थितियां कैसी भी हों, व्यक्ति को कभी हार नहीं माननी चाहिए। उन्होंने ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल’ की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह का मंच मिलना सौभाग्य की बात है। हिमाचल में काफी प्रतिभाएं हैं। मंच उपलब्ध न होने के कारण यह प्रतिभाएं नहीं निखर पातीं। इस तरह का मंच उपलब्ध करवाने के लिए उन्होंने ‘दिव्य हिमाचल’ का आभार जताया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App