बद्दी विवि में परफार्मेंस प्रोग्राम पर ज्ञान

By: Feb 10th, 2017 12:05 am

बीबीएन —  बद्दी विश्वविद्यालय में गुरुवार को परफार्मेंस प्रोग्राम (पेप) व एमेनेशन-2017 वेबसाइट की लांचिंग की गई। इस अवसर पर मुख्यातिथि डायरेक्टर वर्धमान इंद्र मोहनजीत सिंह सिद्धू रहे तथा इसमें हैड एचआर फरेरनियस कैबी रमन आंगरा, सीएसआर हैड सिपला देशराज बंसल व सीएसआर कार्यकारिणी अधिकारी सिप्ला यशवंत कुमार विशेष तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि सहित अन्य अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में डीन एसएमएस प्रो. जार्ज थामस ने पेप के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि पीईपी तीन शिक्षा पद्धतियों प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग, वेल्यू बेस्ड लर्निंग व पर्सनैलिटी डिवेलपमेंट प्रोग्राम काम मिश्रण है। बद्दी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति प्रदीप श्रीवास्तवा ने इस अवसर पर अपने विचार छात्रों के साथ साझा किए। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन का भविष्य में बहुत महत्त्व है। यह समय छात्रों का बेहद संवेदनशील होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा पद्धति में किताबों के साथ-साथ मानवीय मूल्यों का होना भी जरूरी है। इससे न केवल व्यक्तित्व का विकास होगा, अपितु पूर्ण समाज का कल्याण होगा। उन्होंने कहा कि सीखने के लिए सकारात्मक सोच, मानवीय, मूल्य व निरंतर सकारात्मक सोच का महत्त्वपूर्ण योगदान रहता है। इसके बाद पेप का अनावरण मुख्यातिथि द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि जीवन में लक्ष्य का होना अति आवश्यक है। इसके बिना जीवन का कोई मूल्य नहीं है। इसके लिए हर व्यक्ति को अपना आकलन करना जरूरी है। इसके बाद रमन आंगरा ने बधाई देते हुए कहा कि ये कार्यक्रम शिक्षा पद्धति में एक पुल के समान सिद्ध होगा, जो कि विश्वविद्यालय के छात्र व छात्राओं को विभिन्न उद्योगों में कार्य करने के लिए तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि आज के समय में किसी भी प्रकार के उद्योगों में फ्रेशर के बजाय अनुभवी छात्रों को प्राथमिकता दी जाती है। इसके बाद कार्यक्रम के आयोजक शिक्षक व छात्रों को मुख्यातिथि ने प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद एमेनेशन 2017 वेबसाइट का अनावरण किया गया, जिसकी डिजाइनिंग का कार्य विश्वविद्यालय के छात्र ने ही किया है। प्रोग्राम के कन्वीनर छात्र कल्याण विभाग प्रो. विनय भाटिया ने कहा कि पेप का निर्माण कुलपति प्रो. शक्ति कुमार के मार्ग दर्शन से सफल हुआ। उन्होंने अपनी कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया। इस प्रोग्राम में सचिव गौरव राम झुनझुनवाला, राजिंद्र गुलेरिया, डीन रिसर्च एंड डिवेलपमेंट प्रो. नितिन वर्मा, असीम भट्ट व रजिस्ट्रार डा. अजय सिंह उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App