बर्फबारी से लदी लाहुल की सड़कें

By: Feb 1st, 2017 12:05 am

केलांग – जिला लाहुल-स्पीति में गत 24 जनवरी को हुई भारी बर्फबारी के बाद से यहां सभी मार्ग बंद हो जाने के चलते लाहुलवासियों को खासी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। खासतौर पर बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बर्फबारी रास्ते में होने के कारण से बिजली के टावर को ठीक करने के लिए कर्मचारियों को मीलों बर्फ के बीच पैदल सफर तय  करना पड़ रहा है। शून्य से नीचे तापमान के बीच यहां काम करना भी कर्मचारियों के लिए आफत बनी हुई है। वहीं, रास्ते से अभी तक बर्फ को हटाया नहीं गया है।  उदयपुर-केलांग, रोहतांग-केलांग तक मार्ग को ठीक करने का कार्य बीआरओ के पास है, लेकिन अभी तक बीआरओ भी मार्ग को बहाल नहीं कर पाया है। वहीं, लोक निर्माण विभाग के पास सभी लिंक रोड हैं, जो बंद पड़े है, जिन्हें मार्च माह में ही खोला जाएगा। ऐसे में यहां सभी रास्ते बंद होने के चलते लोग पैदल ही बर्फबारी के बीच से होते हुए इस पार से उस पार आ रहे हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि उदयपुर से केलांग की ओर महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर बहुत बड़ा ग्लेशियर 60 फीट तक आया है। ऐसे में उदयपुर-केलांग मार्ग पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है, जिसे खोलने के लिए बीआरओ की ओर से अभी तक कोई पहल नहीं की गई है। वहीं, जिला मुख्यालय से लेकर कोकसर के बीच भी छोटे-छोटे हिमखंड गिरने के कारण से मार्ग बीच में बंद पड़े हैं। दूसरी ओर बीआरओ के अधिकारियों की मानें तो लाहुल में जगह-जगह पर हिमखंड गिरे हैं, वहीं इस बार जमकर बर्फबारी हुई है। कोकसर व इससे आगे तक आठ फुट तक बर्फबारी हुई है। ऐसे में बर्फ को हटाने में दिक्कत पेश आ रही है।

क्या कहते हैं अधिकारी

बीआरओ के कमांडरअवस्थी की मानें तो लाहुल में इस बार भारी बर्फबारी हुई है, जिस कारण मार्ग  बहाल करने में काफी दिक्कत पेश आ रही है। उन्होंने कहा कि बीआरओ मार्ग को खोलने में जुटा हुआ है, जहां पर कार्य तेजी से जारी है। कमांडर के मुताबिक उदयपुर हेलिपैड, सतिंगरी हेलिपैड सहित अन्य हेलिपैडों से भी बीआरओ ने बर्फ को हटाया है और बर्फ को हटाने का काम जारी है। ऐसे में जल्द ही मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में इस बार ही अधिक बर्फबारी हुई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App