बस अड्डों में एलसीडी योजना अधर में

By: Feb 12th, 2017 12:01 am

शिमला-धर्मशाला डिवीजन के अड्डों को किया था चिन्हित

शिमला  – हिमाचल पथ परिवहन निगम के बस अड्डों में यात्रियों के मनोरंजन के लिए लगाई जाने वाली एलसीडी योजना सिरे नहीं चढ़ पाई है। निगम की उक्त योजना कुछ चुनिंदा बस अड्डों पर ही सिमट कर रह गई है। इस योजना के सिरे न चढ़ पाने के पीछे ठेकेदारों द्वारा रुचि न दिखाना मुख्य कारण बताया जा रहा है। बस अड्डों में एलसीडी लगाने के लिए बस अड्डा प्राधिकरण की ओर से एक्सप्रेशर ऑफ इंट्रस्ट के तहत टेंडर आमंत्रित किए गए थे। एचआरटीसी बस अड्डा प्राधिकरण द्वारा तीन माह पहले एलसीडी लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया आरंभ की गई थी, मगर इस टेंडर प्रक्रिया में किसी भी ठेकेदार ने रुचि नहीं दिखाई। इसके चलते उक्त योजना खटाई में पड़ी हुई है। बताते चलें कि प्रदेश के शिमला व धर्मशाला डिवीजन बस अड्डों में उक्त योजना के तहत एलसीडी लगाना प्रस्तावित था, मगर ठेकेदारों द्वारा रुचि न दिखाने पर उक्त योजना अधर में लटकी हुई है। योजना के तहत शिमला डिवीजन में ओल्ड बस स्टैंड व आईएसबीटी में दो, लक्कड़ बाजार में एक, चौपाल में एक, सोलन व नाहन में दो, राजगढ़ में एक, अर्की में एक, सोलन में दो, रिकांगपियो में दो, रामपुर ओल्ड बस स्टैंड में एक और न्यू बस स्टैंड में दो व आनी में एक एलसीडी लगनी थी। इसके अलावा धर्मशाला डिवीजन के तहत जोगिंद्रनगर में एक, पालमपुर में दो, धर्मशाला में दो, चंबा में दो और नगरोटा बगवां में एक एलसीडी लगाई जानी प्रस्तावित थी, मगर अब उक्त योजना सिरे चढ़ते नहीं दिख रही है।  यह योजना चुनिंदा बस अड्डों पर ही सिमट कर रह गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App