बहुत हुआ, अब साफ मौसम के आसार

By: Feb 22nd, 2017 12:07 am

विभाग का पूर्वानुमान; आसमान में छाए रहेंगे बादल, खेत-खलिहान व सड़कें पूरी तरह से तर

newsचंबा —  पिछले तीन दिनों से लगातार खराब चल रहे मौसम से चंबा के खेत-खलिहान व सड़कें पूरी तरह से तर हो गई हैं। मौसम विभाग ने चंबा सहित इसके विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार के बाद तीन दिनों तक धूप खिलने की संभावना जताई है। वहीं बुधवार को बादलों के बीच धूप खिलने की आशंका जताई जा रही है। वहीं सोमवार से बदले मौसम के मिजाज के बाद पहाड़ों पर जारी बर्फबारी व मैदानों में हो रही मूसलाधार बारिश के बाद जनजातीय सहित विभिन्न क्षेत्रों में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम साफ रहने के बाद गर्मी का एहसास कर रहे लोगों को फिर से ठंड ने जकड़ लिया है। बजार व सड़कें फिर से वीरान होने लगी हैं। दो दिनों से खराब मौसम के चलते लोग घर में दुबके हैं। मंगलवार को चंबा सहित दुर्गम क्षेत्रों में दिनभर रुक-रुक कर बारिश का क्रम जारी रहा, जिससे स्कूली छात्रों सहित लोगों को गंतव्य तक  पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। उधर, पहाडों व मध्यम-निचले क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के बाद चंबा का तापमान लुढ़क कर आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। उधर, मौसम विभाग ने बुधवार के बाद तीन दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है।

ज्यूरा में थमे गाडि़यों के पहिए

newsभरमौर —  खडामुख-होली मुख्य सड़क पर ज्यूरा के पास पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने के कारण वाहनों की आवाजाही ठप रही। जबकि निगम की बसों की आवाजाही भी ज्यूरा तक ही रही। जिस कारण यात्रियों को भी यहां पर भारी रिस्क उठा कर सड़क को आर-पार करना पड़ रहा है। हांलाकि दिन के समय छोटे वाहनों के लिए रोड खुला रहा, लेकिन शाम के वक्त यहां पर मलबा और पत्थर गिरने के कारण वाहनों की आवाजाही भी बंद पड़ गई है। उल्लेखनीय है कि खडामुख-होली मुख्य सड़क पर ज्यूरा के पास रोड की चौड़ाई का काम पूर्व में चला हुआ था। उस दौरान की गई ब्लॉस्टिंग के चलते यहां पर अब पूरी तरह से स्लाइडिंग प्वाइंट बन गया है,


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App