बाइपास निर्माण की समस्या हल

By: Feb 5th, 2017 12:07 am

सोलन  – newsशामती बाइपास के निर्माण में आ रही रुकावटोें को दूर करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. धनीराम शांडिल ने स्वयं मोर्चा संभाल लिया है। शनिवार को मंत्री की मध्यस्थता के बाद बाइपास निर्माण में आ रही समस्या को हल किया गया। इस दौरान डा. शांडिल ने कहा कि इस सड़क के कार्य की समीक्षा व प्रत्येक 15 दिन के बाद करेंगे, ताकि किसी प्रकार की समस्या न आए।  26 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली 5.41 किलोमीटर सड़क जिला सोलन के साथ-साथ सिरमौर तथा शिमला के लिए भी वरदान साबित होगी। इससे किसानों-बागबानों को जहां अपने उत्पाद मंडियों में ले जाना आसान होगा, वहीं इसके निर्माण से सोलन शहर में बढ़ते यातायात दबाव से भी निजात मिलेगी। डा. शांडिल ने जिला प्रशासन तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में यथासंभव तेजी लाई जाए। उन्होंने कार्य समय पर पूरा करने के लिए सड़क के दोनों ओर से कार्य करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी हर 15 दिनों बाद इस सड़क के निर्माण कार्य की मौके पर समीक्षा करेंगे, ताकि निर्माण कार्य में आने वाली रुकावटों को मिल बैठकर दूर किया जाएगा। इस अवसर पर जोगिंद्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मोहन मेहता, खंड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष बलदेव ठाकुर, राज्य परिवहन प्राधिकरण के सदस्य सरदार सिंह ठाकुर, जिला कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश, हिमाचल प्रदेश भाषा कला एवं संस्कृति अकादमी के सदस्य मदन हिमाचली, उपायुक्त सोलन राकेश कंवर, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता भुवनेश शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता रामरतन ठाकुर सहित लोक निर्माण तथा राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App