बागबानी निदेशालय का किया घेराव

By: Feb 22nd, 2017 12:07 am

newsशिमला  —  भाजपा किसान मोर्चा के बैनर तले जिला शिमला के किसानों व बागबानों ने मंगलवार को बागबानी निदेशालय का घेराव किया और वायरस युक्त पौधों के प्रकरण में हाई पावर कमेटी की जांच की मांग उठाई, वहीं राज्य सरकार से भी स्थिति स्पष्ट करने की बात कही। पूर्व बागबानी मंत्री नरेंद्र बरागटा ने कहा कि विभाग की लापरवाही के चलते सेब आर्थिकी खतरे में है। उन्होंने आरोप लगाया कि बागबानी मंत्री व अधिकारी मान रहे हैं कि वायरस युक्त पौधे प्रदेश में आए हैं, मगर इससे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है, जो प्रदेश की बागबानी के लिए खतरा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पौधों का आयात इटली से ही क्यों किया गया। किसी अन्य देश से पौधे क्यों नहीं लाए गए। बागबानों की आरटीआई का भी जवाब नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बागबानी मंत्री व विभाग के अधिकारी वायरस युक्त पौधे की बात कबूल रहे हैं, तो इस प्रकरण में सरकार ने अब तक स्पष्टीकरण क्यों नहीं दिया। सरकार के मौन रहने से आज मजबूरन जनता को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पौधे 11 बीमारियों के साथ आए हैं, जो फैलने वाली हैं। यह बागबानी के लिए बड़ा खतरा है। जब प्रदेश में रूट स्ट्राक के पौधे उपलब्ध थे, तो बाहर से लाने की आवश्यकता क्यों हुई। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि जब 2012 के चुनाव हुए थे, तो सरकार ने जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे,लेकिन सरकार एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई। सरकार का पांचवां वर्ष शुरू हो गया है, लेकिन बागबानों के प्रति सरकार का व्यवहार नकारात्मक रहा है। इस घेराव में ठियोग के पूर्व विधायक सहित भारी संख्या में किसानों व बागबानों ने भाग लिया।

आज राज्यपाल को सौपेंगे ज्ञापन

भाजपा किसान मोर्चा बुधवार को राज्यपाल देवव्रत आचार्य को ज्ञापन सौपेंगी। इसमें वायरस युक्त पौधे के प्रकरण में उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App