बायोमेडिकल रिसर्च पर नेशनल कान्फ्रेंस

By: Feb 26th, 2017 12:01 am

नादौन— हाइपर कालेज नादौन में रिसेंट ट्रेड इन नैनो इन बायोमेडिकल रिसर्च पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का शुभारंभ मुख्यातिथि वाइस चांसलर एचपीटीयू प्रो. आरएस वर्मा तथा डीन डा. एनएन शर्मा ने किया। दो दिवसीय कान्फ्रेंस में देश-विदेश स्तर के कई विद्वान भाग ले रहे हैं। पहले दिन प्रो. एके तिवारी, प्रो. फार्मेसी विभाग पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने ट्रांस डर्मल ड्रग डिलीवरी सिस्टम्स, डा.रणजीत सिंह निदेशक आईएस कालेज मोगा ने ए. मैजिकल होप इन ड्रग डिलीवरी, प्रो. शैलेंद्र सर्राफ निदेशक एनआईईटी कालेज ऑफ फार्मेसी लखनऊ ने कार्बन नैनो ट्यूब्स,  सर्जिंग अहेड इन नैनो मेडिसिन तथा पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला से प्रो. विकास राना आदि ने व्याख्याना प्रस्तुत किए। हाइपर कालेज के प्राचार्य डा.परशुराम राय ने बताया कि यह कान्फ्रेंस इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च दिल्ली तथा साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड नई दिल्ली के सौजन्य से आयोजित की जा रही है। चेयरमैन अशोक शर्मा ने बताया कि इस दौरान डा. देवजीत, डा. रोहिनी, संतोष मिश्र तथा अनीस आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App