बिजली की आंख-मिचौनी से तंग

By: Feb 10th, 2017 12:05 am

नेरवा— उपमंडल चौपाल में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है। यहां बिना किसी कारण बत्ती गुल हो जाना आम बात हो गई है। प्रातः को दस व ग्यारह बजे की बीच बत्ती गुल हो जाना मानों विभाग का रुटीन बन चुका है। रात को गुल बत्ती के दर्शन सुबह सात बजे के आसपास ही होते है। इसके अलावा सुबह व शाम छह बजे के आसपास भी बत्ती गुल होना आम हो गया है। सुबह व शाम बिजली की इस आंख मिचौनी से क्षेत्रवासी परेशान हैं। सरकारी कर्मचारियों, दुकानदारों व छात्रों को इस स्थिति में खासी परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। बिजली की यह स्थिति तो चौपाल, नेरवा व कुपवी जैसे मुख्य कस्बों में है। दूरदराज के क्षेत्रों में तो एक बार यदि बिजली गुल हो जाए तो कई कई दिन इसके दीदार नहीं होते। बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते हफ्ता भर पूरे उपमंडल में बत्ती गुल रही थी, जिसे विभाग ने कुछ अतिरिक्त प्रयास कर बहाल तो कर दिया था परंतु लाइनों की सही मेंटेनेंस न हो पाने के कारण अभी भी समस्या बनी हुई है। नेरवा व चौपाल कस्बों में भी यह स्थिति तब है जब स्कूलों व कालेज में छुट्टियां होने के कारण इन कस्बों की आधी से अधिक आबादी गांवों को चली गई है। 16 फरवरी को स्कूल व कालेज खुल रहे हैं जिसके बाद बिजली की खपत लगभग तीन गुना हो जाएगी। ऐसी स्थिति में विभाग कैसे निपटेगा इसका जवाब किसी के पास नहीं। व्यापार मंडल नेरवा के प्रधान राजीव भीखटा ने बताया कि बीते वर्ष विद्युत विभाग ने छह माह में विद्युत व्यवस्था सुधरने का आश्वासन दिया था, जिसके पश्चात व्यापारियों नें बाजार बंद कर हड़ताल करने का फैसला वापिस लिया था लेकिन यह कोरा आश्वासन ही सिद्ध हुआ। राजीव भीखटा ने चेतावनी दी है कि यदि 16 फरवरी के बाद विद्युत व्यवस्था बिगड़ी तो मजबूरन आंदोलन का मार्ग अपनाना पड़ेगा। इस विषय में अधिशाषी अभियंता चौपाल विद्युत मंडल बी आर वर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि बिजली की 40 किलोमीटर लाइन स्नो बाउंड एरिया से होकर आती है। बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के चलते इसे व्यापक नुक्सान हुआ है जिसे ठीक कर दिया गया है। विद्युत विभाग के झिकनीपुल कंटरोलिंग स्टेशन के सर्कटब्रेकर का पीनल खराब पड़ा है जिसे बदलने का कार्य दस फरवरी से आरंभ किया जाएगा, जिसमें तीन दिन लगेंगे। पैनल ठीक होने के बाद विद्युत आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App