बिजली नहीं-रास्ते बंद फिर ठीक कैसे हैं हालात!

By: Feb 5th, 2017 12:05 am

केलांग  – जिला लाहुल-स्पीति के नेता अन्य जिलों व राज्यों में रह जनता को  गुमराह करते हैं। यह बात यहां जारी प्रेस बयान में लाहुल-स्पीति के जिला परिषद सदस्य सुदर्शन जिस्पा ने भाजपा के पूर्व विधायक पर आरोप लगाते हुए कहे। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को पूर्व विधायक ने एक तरफ नियमित उड़ानों को लेकर धरना-प्रदर्शन की बात की थी, लेकिन अभी तक जनता के हित को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। वहीं, वर्तमान में लाहुलवासियों की सुध नहीं ले रहे हैं। जिला परिषद सदस्य सुदर्शन जिस्पा ने कहा कि लाहुल-स्पीति में जनता को किस तरह से 24 जनवरी के बाद से उड़ान न होने के चलते दिक्कत झेलनी पड़ रही है। इसकी किसी को भी चिंता नहीं है। जिला परिषद सदस्य सुदर्शन जिस्पा ने कहा कि लाहुल में स्वास्थ्य सेवा चरमराई हुई है। दूरसंचार व्यवस्था, बिजली बहाली या मार्ग खोलने का काम अभी तक ठप है, जिस और विधायक का कोई ध्यान नहीं है। वहीं, शुक्रवार को हुई महिला की मौत पर दुख प्रकट करते हुए जिस्पा ने कहा कि महिला को सही से उपचार न मिलने के चलते  अपनी जान गवानी पड़ी। उदयपुर की इस महिला को अगर समय रहते  उपचार मिल जाता तो आज वह अपने परिवार वालों के बीच होती। वहीं, अन्य नेता यहां लाहुल में घाटी में स्थिति सामान्य होने का दावा कर रहे हैं, जो कि जनता के साथ विश्वासघात है। वहीं, जिला परिषद सदस्य सुदर्शन जस्पा सहित प्रधान जाहलमा सुरेंद्र, प्रधान  नालडा सरोज कुमार, प्रधान गोंहरमा अरविंद कटोच, प्रधान जोवरंग, राजेश, बीडीसी सदस्य सुधीर का कहना है कि गत 24 जनवरी से लाहुल के लिए उड़ान नहीं हो पा रही है। लाहुल के लिए दो ही हेलीपेड के लिए सबसे अधिक उड़ाने भरी जाती हैं, जबकि अन्य हेलिपैड के लिए उड़ानें कम भरी जाती हैं। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी वारिंग हेलिपैड के लिए उड़ान शेड्यूल के अनुसार तय था, लेकिन बर्फबारी के चलते यहां लाहुल के लिए कई दिनों तक उड़ानें नहीं हो पाईं। मौसम साफ होने के बाद भी यहां सबसे पहले शेड्यूल के मुताबिक वारिंग के लिए उड़ान भरी जानी थी, लेकिन अभी तक वारिंग हेलिपैड के लिए उड़ान नहीं हो पाई है, जिससे क्षेत्र की जनता में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि  सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने भी सरकार व जिला प्रशासन से मांग  की है कि वारिंग समेत सभी हेलिपैडों में उड़ाने सुनिश्चित की जाएं, ताकि लाहुल-स्पीति की आम जनता को राहत मिल सके।  उधर, विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि उन्होंने उपायुक्त को भी कहा कि  वारिंग के लिए उड़ान जल्द करवाई जाएगी, लेकिन न जाने क्यों उपायुक्त लाहुल-स्पीति भी किसी के दबाव में लगते हैं तभी वारिंग के लिए उड़ान नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त को चाहिए कि वह जनता की समस्या को समझते हुए पहले उनके लिए कार्य करे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App