बिजली बंद

By: Feb 18th, 2017 12:04 am

शिमला – ईदगाह सब-डिवीजन में आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते अनाडेल, अपर कैथू सहित निकटवर्ती क्षेत्रों में 19 फरवरी को बिजली कट रहेगा। ईदगाह सब-डिवीजन के असिस्टेंट इंजीनियर सुनील कुमार ने बताया कि मरम्मत कार्य के चलते अनाडेल, गवाही, ठाकुरबाग, पुलिस लाइन, अपर कैथू, कामली बैंक, होटल लैंड मार्क, प्रेस बिल्डिंग, होटल ब्राइट लैंड, होटल गुलमर्ग, स्टेंट बैंक ऑफ इंडिया (बैक साइड) सहित साथ लगते क्षेत्रों में बिजली कट रहेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App