बिजली बंद

By: Feb 19th, 2017 12:05 am

शिमला- राज्य विद्युत बोर्ड के छोटा शिमला उपमंडल में आने वाले 23630 केवीए बारनस कोर्ड सब-स्टेशन के तहत एलटी लाइन का मरम्मत कार्य 19 फरवरी को किया जाएगा। उपमंडल के सहायक अभियंता सुशील कुमार ने जानकारी दी कि आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते डिवीजनल कमिश्नर कार्यालय, मंत्रियों के घरों नंबर चार से नौ तक एट्स प्लेस, नवरत्न गेस्ट हाउस, वुडविला पैलेस, राजभवन ब्लॉक संख्या आठ, नौ, दस व आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति  ठप  रहेगी। उन्होंने उभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App