बिना हथियार, कैसे लडे मुलाजिम

By: Feb 4th, 2017 12:05 am

बंगाणा —  कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरेंद्र कंवर ने ग्राम पंचायत डठवाड़ा के गांव डठवाड़ा में घायल तेंदुए द्वारा वन विभाग की टीम पर किए हमले के बाद घायलों का कुशलक्षेम क्षेत्रीय अस्पताल में पूछा। विधायक ने इस पूरे घटनाक्रम के लिए वन विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। विधायक वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सरकार की ओर से प्रदेश के वन कर्मियों को सुविधाएं मुहैया नहीं करवाई जा रही हैं। बिना हथियार के प्रदेश के वन कर्मी ड्यूटी देने को मजबूर हैं। प्रदेश भर में कई ऐसे हादसे हो चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद सरकार की नींद नहीं खुल पाई है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से वन कर्मियों को हथियार, वाहन सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करवाने की घोषणा की गई थी, लेकिन वह घोषणा अब तक पूरी नहीं हो पाई है। सरकार को इस ओर उचित कदम उठाने चाहिए, ताकि आगामी भविष्य में इस तरह की घटना न घटे। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सरकार, वन विभाग की लापरवाही अब तक कई वन कर्मियों की जान पर भारी पड़ चुकी है। सरकार उसके बावजूद मूकदर्शक बनी हुई है। एक ओर जहां सरकार की ओर से इन वन कर्मियों को सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाने की बातें की जाती हैं, लेकिन सरकार, विभाग के सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं। यहां तक कि ऊना जिला के वन विभाग के पास ट्रेंकुलाइजर गन भी नहीं थी। उसके बावजूद वन कर्मियों को खूंखार तेंदुए को पकड़ने के लिए भेज दिया गया, जबकि वन विभाग की टीम को मौके पर निहत्थे नहीं जाना चाहिए था। विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा वन कर्मियों को सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाने चाहिए, ताकि कोई भी जानी नुकसान न हो। इसके साथ ही फिर कभी भी ऐसी घटना घटित न हो। और न ही कर्मचारियों की जान जोखिम में डले।

धूम्रपान करने पर दो के चालान

ऊना- पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर दो व्यक्तियों के चालान काटे हैं, जिनसे मौके पर ही जुर्माना भी वसूल किया गया है। एसपी ऊना अनुपम शर्मा ने बताया कि पुलिस चौकी मैहतपुर के तहत सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर दो व्यक्तियों के चालान काटे गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App