बिन पगार परेशान कामगार

By: Feb 6th, 2017 12:01 am

कृषि विज्ञान केंद्रों में तैनात 150 कर्मचारी झेल रहे दिक्कतें

पालमपुर— प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को इस माह अब तक वेतन नसीब नहीं हो पाया है। उधर, कृषि विवि के अंतर्गत विभिन्न जिलों में कार्य कर रहे आठ कृषि विज्ञान केंद्रों का स्टाफ तो दो माह से वेतन की राह ताक रहा है। कार्यरत स्टाफ को हर माह पहली तारीख को वेतन जारी कर दिया जाता है, लेकिन फरवरी में कर्मचारियों को अब तक वेतन नहीं मिला है। आठ विज्ञान केंद्रों में लगभग 150 कर्मचारी कार्यरत हैं। केवीके कर्मचारियों की पगार में पिछले काफी समय से रुकावट आती रही है। कृषि विज्ञान केंद्र भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से जुड़े बताए जाते हैं, जबकि कर्मचारी विवि से संबद्ध होते हैं। ऐसे में इनके वेतन को लेकर आईसीएआर से मिलने वाली राशि का इंतजार किया जाता है और इसी के चलते थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर केवीके के स्टाफ  की पगार लटक जाती है। विवि प्रबंधन मुख्य परिसर सहित कृषि विज्ञान केंद्रों के कर्मचारियों को जल्द से जल्द वेतन मुहैया करवाने को प्रयासरत है और सोमवार को कर्मचारियों को पगार मिलने की संभावना जताई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App