बेटी के घर अफसोस मनाने निकले परिवार पर झपटी मौत

By: Feb 16th, 2017 12:07 am

newsशिलाई —  जो लोग दूसरे की मौत पर सांत्वना देने जा रहे थे आज उनके घर मे सांत्वना देने वालों का तांता लगा है, जैसे ही जामना गांव में डा. भवान सिह,नोमी देवी व राजेंद्र की मौत की खबर पहुंची पूरे गांव मे मातम छा गया। आल्टो दुर्घटना में मारे गए जामना गांव के तीन लोग व घायल हुई दो महिलाएं एक ही परिवार की हैं। गांव में ये लोग दो परिवारों में रहते हैं। हुआ यूं कि बुधवार को ये सभी लोग अपनी बेटी को सांत्वना देने जा रहे थे। गत दिनों ढाढस गांव में व्याही इनकी बेटी के छोटे बच्चे की मौत हो गई थी, ये पांचों जिनमें तीन महिलाएं व दो पुरुष थे घर से यह कह कर आए थे कि वे अभी ढाढस गांव जा रहे हैं शाम को घर लौट आएंगे, लेकिन इन पांच में से डा. भवान सिह,नोमी देवी व राजेंद्र को यह मालूम नहीं था कि वे घर से आखिरी बार निकल रहे हैं दोबारा वे कभी भी घर नहीं लोटेंगे और जानकी देवी व बाला देवी को भी घर नहीं अस्पताल में कई दिन इलाज करवाना होगा। घटना में मृतक मां नोमी देवी, व उनके बेटे राजेंद्र को यह पता नहीं था कि मां और बेटे की मौत एक जगह ही होगी। हादसे में मारे गए डा. भवान सिंह पशुपालन विभाग मे कार्यरत थे,जो कुछ महीनों में सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन भगवान की मर्जी के बिना कुछ नहीं होता।  उनकी पत्नी जानकी देवी को गहरी चोटें आईं हैं उन्हे इलाज के लिए मेडिकल हायर सेंटर भेज दिया है।  दूसरों को ससांत्वना देने जा रहे दोनो परिवार के लागों के घर में लोगों का तांता लगा हुआ है। हर कोई आंसू बहा रहा है। डा. भवान सिंह की घायल पत्नी जानकी देवी सभी से एक बात पूछ रही है क्या उनके पति ठीक हैं, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हो रही है कि उसके पति की मौत की खबर उसे सुनाएं। बहरहाल उक्त सड़क हादसे ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। पीडि़त परिवार के घर लोंगों का तांता लगा हुआ है। हर कोई हादसे की खबर सुन दंग रह गया है। उधर, क्षेत्र के नेताओं ने भी पीडि़त परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App