बेहली मोहल्ला में 70 झुग्गियां राख

By: Feb 24th, 2017 12:07 am

newsnewsऊना – जिला मुख्यालय पर पुराना होशियारपुर मार्ग पर बेहली मोहल्ला में अचानक लगी आग में प्रवासी मजदूरों की 70 के करीब झुगी झोंपडि़यां जलकर खाक हो गई। आग की इस घटना में आठ लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब सवा तीन बजे पुराना होशियारपुर मार्ग के समीप बनी झुग्गियों में अचानक आग लग गईं। तेज हवाओं ने आग को बुरी तरह फैला दिया तथा देखते ही देखते 70 से अधिक झोंपडि़या आग की चपेट में आ गई। इससे चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। आग की लपटें आसमान में 50-50 फुट तक उठी, इससे वहां पर सांस तक ले पाना मुश्किल हो गया। आग की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई, जिसने तुरंत एक गाड़ी मौके पर भेजी, लेकिन रास्ता न होने के कारण वह झोंपडि़यों तक नहीं पहुंच पाई। करीब एक घंटे बाद आग का तांडव थमा, लेकिन इस दौरान चारों तरफ केवल तबाही का ही आलम था। आग की घटना में प्रवासी मजदूरों के बिस्तर, बरतन, कपड़े, नकदी व मेहनत की कमाई भी जलकर राख हो गई, वहीं आग की घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम ऊना पृथीपाल सिंह, तहसीलदार ऊना राजकुमार ठाकुर, सदर थाने से पुलिस कर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य का निरीक्षण किया। जिला उपायुक्त विकास लाबरू ने कहा कि प्रशासन ने प्रभावित लोगों को फौरी राहत के तौर पर एक-एक हजार रुपए व एक-एक कंबल दिए हैं, प्रभावित परिवारों के लिए पीरनिगाह मंदिर कमेटी के सौजन्य से रात के खाने व नजदीकी दो स्कूलों में रात को ठहरने के लिए भी व्यवस्था की गई।

जिंदगी की कमाई पलभर में राख

ऊना – पुराना होशियारपुर रोड के साथ लगती प्रवासियों की झुग्गियों में लगी आग जहां प्रवासियों को जीवन भर के जख्म दे गई, वहीं पलभर में ही प्रवासियों की मेहनत की कमाई जलकर राख हो गई। प्रवासी मजदूर अब ठंड में रातें बिताने को मजबूर हो गए हैं। बेशक प्रशासन ने कुछ फौरी मदद सौंपकर इनके जख्मों को भरने की कोशिश है, लेकिन अपना कीमती सामान अब प्रवासियों को कभी नहीं मिल पाएगा। इस अग्निकांड में मजदूरों की नकदी के साथ-साथ, राशन, चारपाई व अन्य घरेलू सामान जल गया। गनीमत रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। अपने सामने ही अपने आशियानों को आग की भेंट चढ़ते देख प्रवासी महिलाओं में चीखों पुकार मच गया। नौनिहाल भी अपने घरों को जलता देख आग से डर से आंसुओं से भरी आंखे लेकर इधर-उधर भटक रहे थे, जिस स्थान पर दर्जनों झुग्गियां नजर आती थीं कुछ ही मिनटों में यह स्थान अब पूरी तरह से खाली हो गया। आग की सूचना मिलने पर जब तक अग्निशमन विभाग के कर्मचारी पहुंचे तब तक सब कुछ तबाह हो चुका था। आशियानों के साथ सामान छिन जाने से अब प्रवासी मजदूरों को खुले आसमान तले भूखे पेट रात गुजारने को मजबूर होना पड़ रहा है। पुराना होशियारपुर रोड से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित इन झुग्गियों को रास्ता न होने से अग्निशमन विभाग का वाहन भी घटनास्थल तक नहीं पहंुच पाया। विभाग के कर्मचारी पैदल चलकर ही घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग पर प्रवासियों ने खुद ही काबू पा लिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App