बैंक कर्मचारी हड़ताल पर, हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित

By: Feb 28th, 2017 4:36 pm

LOGO2शिमला— आल इंडिया बैंक इम्पलाइज ऐसोसिएशन के आहवान पर मंगलवार को प्रदेश भर के बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहे। बैंक कर्मचारियों की हड़ताल से जहां प्रदेश में एक दिन में करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ वहीं हड़ताल के चलते जनता को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। केंद्र सरकार के रवैये से रूष्ट बैंक कर्मचारियों ने प्रदेश भर में बैंक शाखाओं के समक्ष प्रदर्शन कर अपना रोष व्यक्त किया। राजधानी शिमला में नैशनल लाइज बैंक के कर्मचारियों ने सीटीओ के समक्ष धरना प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों की खिलाफत की और लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग उठाई। प्रदेश बैंक इम्पलाइज फैडरेशन के सचिव पे्रम वर्मा ने कहा कि सरकार स्थायी नौकरियों को आउट सोर्स कर रहे हैं। वहीं ट्रेड अधिकारों पर भी हमला कर रही है जो सरासर गलत है जिसके विरोध में बैंक कर्मचारियों को सड़कों में उतरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर सरकार बैंक कर्मचारियों पर कड़े नियम थोप रही है। वहीं कर्मचारियों की मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मचारियों की कई मांगे पिछले लंबे समय से लंबित चल रही है। सरकार ने इन मांगों को पूरा करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि अगर जल्द उनकी मांगोंं को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App