बैंक खुले, एटीएम के बाहर भीड़

By: Feb 14th, 2017 12:07 am

newsचंबा –  नोटबंदी के बाद बैंकों में नकदी आहरण को लेकर लोगों की लंबी लाइनें लगने का दौर थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लोगों की भीड़ कम न होने से करंसी की कमी से बिगड़े हालातों से निपटने के लिए अब बैंक प्रबंधकों को भी मुश्किलें पेश आ रही हैं। सोमवार को तीन दिन के अवकाश उपरांत बैंक परिसरों के दरवाजे खुलते ही नकदी आहरण को लोगों की लंबी लाइनें लगी देखी गईं। एटीएम के बाहर भी लोग लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। बैंक प्रबंधनों की मानें तो  उपभोक्ताओं को डिमांड के मुताबिक करंसी करवाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। एटीएम में भी कैश डाला जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बैंकों में तीन दिन अवकाश होने और एटीएम मशीनों के खाली रहने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। नकदी आहरण न होने से लोग बेसब्री से बैंक परिसरों के खुलने का इंतजार कर रहे थे। तीन दिन के बाद बैंक खुलने और एटीएम में कैश की उपलब्धता से कुछ हद तक लोगों ने राहत की सांस ली है। सोमवार सवेरे से ही शहर के तमाम बैंक लोगों की भीड़ के चलते हाउसफुल दिखे। लोगों ने लाइनों में खडे़ होकर कैश हासिल किया। बहरहाल, सोमवार को बैंक परिसरों के खुलने से नकदी आहरण को लेकर बैंक परिसरों में लोगों की खूब भीड़ उमड़ी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App