बैठक में गैरहाजिरी पर तल्ख

By: Feb 15th, 2017 12:07 am

newsकुल्लू  —  जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक से कई बड़े अधिकारियों के नदारद रहने पर जिला उपायुक्त कुल्लू युनूस काफी तल्ख भी हो गए। वहीं, उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश भी जारी किए कि अगर कोई अधिकारी अगली बैठक में उपस्थित नहीं होता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। मंगलवार को कुल्लू में हुई जिला शिकायत निवारण कमेटी की बैठक से शिक्षा उपनिदेशक उच्च भी नदारद थे। वहीं, उनकी जगह पर जो कर्मचारी बैठक में पहुंचा था उसे भी उपायुक्त ने भेज दिया तथा उन्होंने साफ कह दिया कि अगर अधिकारी बैठक में नहीं आएंगे तो फिर उन पर सख्त कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिला शिकायत निवारण कमेटी की बैठक में विभिन्न समस्याओं व मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कमेटी के सदस्य दूर-दूर से कुल्लू मुख्यालय पहुंचे हुए थे। लेकिन बैठक में से विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों के नदारद रहने से कई मुद्दों पर विशेष चर्चा भी नहीं हो सकी। ऐसे में उपायुक्त कुल्लू ने ऐसे अधिकारियों को पत्र भेजने के फरमान भी जारी कर दिए है। वहीं जिला शिकायत निवारण कमेटी के सदस्यों का कहना है कि इस कमेटी की बैठक कभी-कभार ही होती है। साथ ही इस बैठक  में कई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करनी होती है। इतना ही नहीं बैठक में शामिल होने के लिए अधिकारियों को पहले ही पत्र भेज कर सूचित किया गया था। लेकिन उसके बाद भी जिस तरह से अधिकारी बैठक से नदारद रहते हैं वह सरासर गलत है।  उधर, उपायुक्त कुल्लू युनूस का कहना है कि बैठक में जो अधिकारी शामिल नहीं होते हैं उन्हें बैठक में शामिल होने के निर्देश जारी किए गए हैं। बैठक में शामिल नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App