भिंडी का बीज आधे रेट पर

By: Feb 17th, 2017 12:05 am

हमीरपुर  —  कृषि विभाग किसानों को भिंडी का हाईब्रिड बीज मुहैया करवा रहा है। हाईब्रिड बीज चार किस्मों का मंगवाया गया है। विभाग के पास 381 किलोग्राम बीज पहुंच गया है। किसानों को 50 फीसदी सबसिडी पर बीज मुहैया करवाया जाएगा। बीज किसानों को घरद्वार के नजदीक सेल सेंटरों पर बांटा जाएगा। जिला के किसानों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भिंडी का हाईब्रिड बीज मुहैया करवाया जा रहा है। विभाग के पास परमिल 250 किलो, इंद्रनील 80 किलो,  लिजा 50 किलो और चीली (जलवा) एक किलो 250 ग्राम बीज पहुंच गया है। किसानों को एक दर्जन से अधिक सेल सेंटरों पर भिंडी का हाईब्रिड बांटा जाएगा, ताकि किसानों को बीज के लिए यहां-वहां न भटकना पड़े। किसान हाईब्रिड बीज से एक हेक्टेयर में 10 किलोग्राम बीज लगाकर करीब 100 किलोग्राम तक भिंडी की पैदावार ले सकता है। भिंडी का हाईब्रिड बीज होने की वजह से इसकी उत्पादन क्षमता भी ज्यादा है। इसके साथ ही किसान भिंडी की फसल बरसात के मौसम तक ले सकेंगे। यह फसल आर्थिक रूप से किसानों के लिए काफी फायदमंद होगी, क्योंकि इसमें कम बीज से ज्यादा पैदावार मिल पाएगी। लोकल सब्जी होने की वजह से बाजार में भी इसकी लोगों में खासी डिमांड रहती है। इस पर बीमारी के हमले का भी काफी हद तक बचाव रहता है। इस वजह से किसानों में इस बीज की डिमांड ज्यादा रहती है। विभाग ने इस बार नकदी सब्जियों पर ज्यादा फोक्स किया है। कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डा. केएल रतन का कहना है कि भिंडी का 381 किलोग्राम हाईब्रिड बीज किसानों को सेल सेंटरों पर 50 फीसदी अनुदान पर बांटा जाएगा। सेल सेंटरों को डिमांड के मुताबिक बीज भेजा जा रहा है, ताकि किसानों को बीज के लिए परेशान न होना पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App