भेड़-बकरियां चराने गया युवक लापता

By: Feb 28th, 2017 12:05 am

चौंतड़ा – विकास खंड चौंतड़ा के तहत आने वाली ग्राम पंचायत द्रुब्बल में सोमवार को घर से बकरियां चराने निकला युवक लापता हो गया है। ग्रामीणों  व परिजन युवक को ढूंढ रहे हैं। इस दौरान लापता युवक की भेड़-बकरियां तो ब्यास नदी के किनारे मिल गईं, लेकिन समाचार लिखे जाने तक लापता युवक का कोई भी सुराग नहीं मिल पाया था। ग्राम पंचायत द्रुब्बल के प्रधान मान सिंह ने बताया कि पंचायत द्रुब्बल के थाना(रोपडू) गांव क ा युवक मनोहर सिंह (35) पुत्र किशन सिंह सुबह करीब आठ बजे भेड़- बकरियांं चराने के लिए घर से निकला था।  वह 10 बजे के लगभग घर वापस लौटने की बात कह गया था। उसके बाद गांव में होने वाली एक शादी में परिवारजनों सहित शामिल होने जाना था। इस मामले की सूचना प्रधान  मान सिंह ने उपमंडल अधिकारी (नागरिक) राहुल चौहान जोगिंद्रनगर को दी। एसडीएम राहुल चौहान ने बताया कि सूचना मिलते ही लापता के सुराग के लिए फायर ब्रिगेड कर्मी व आपदा राहत दल को रवाना किया गया है, जो उसे तलाश रहा है। वहीं मौके पर पहंुचे आपदा राहत दल व स्थानीय लोगों का ढूंढने का प्रयास जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App