मंडी-कुल्लू में बनेंगे नए कारागार

By: Feb 18th, 2017 12:15 am

नई जेलों का निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू, ड्राइंग पर हो रहा काम

newsशिमला — हिमाचल में दो नई जेलें मंडी और कुल्लू में बनेंगी। इनके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। ऐसे में जल्द ही इनका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। रामपुर व नालागढ़ में बनने वाली नई जेलों के लिए जगह को फोरेस्ट क्लीयरेंस का इंतजार है। मंडी में हालांकि पहले से ही जेल है, लेकिन यह छोटी है। इसमें 90 कैदियों को रखने की क्षमता है। अब यह जेल यहां से शिफ्ट कर नेरचौक में बनेगी। इसके लिए 14.50 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान भी किया गया है। इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसमें 200 से 225 कैदियों को रखने की क्षमता होगी। इसके अलावा कुल्लू में अभी सब-जेल है, जिसकी 23 कैदियों को रखने की क्षमता है और नई जेल में 150-200 कैदियों को रखने की क्षमता होगी। इसका काम हिमुडा के माध्यम से करवाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसके लिए ड्राइंग तैयार की जा रही है। नई जेलें ऐसी जगह बनाई जा रही है, जहां पर आगे भी विस्तार किया जा सकेगा। इनकी क्षमता बाद में 300 तक की जा सकेगी। इसके अलावा जेल विभाग की रामपुर और नालागढ़ में नई जेलें बनाने की भी योजना है। रामपुर में ज्यूडीशियल लॉकअप मौजूदा समय में है, जबकि नालागढ़ में लॉकअप की भी सुविधा नहीं है। रामपुर में पेशी के लिए रामपुर के अलावा किन्नौर-आनी के आरोपियों को लाया जाता है, लेकिन वहां पर जेल न होने से इनको कंडा में ही रखना पड़ता है। नालागढ़ में लगने वाले कोर्ट के लिए सोलन से कैदियों को लाया जाता है। रामपुर व नालागढ़ में भूमि को अभी मंजूरी नहीं मिली है।

क्या है हालात

हिमाचल में बाकी जेलें ओवर क्राउडिड हैं। यहां क्षमता से ज्यादा कैदी रखे जा रहे हैं। हिमाचल में सभी जेलों की क्षमता 1787  कैदियों की है, लेकिन यहां 2300 के आसपास कैदी रखे जा रह हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App