मंडी में मनरेगा पर खर्च हुए 127 करोड़

By: Feb 14th, 2017 12:07 am

newsमंडी —  ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा ने सोमवार को मंडी जिला प्रशासन व ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर अनिल शर्मा ने कहा कि मंडी जिला में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी एक्ट के अंतर्गत चालू वित्त वर्ष में बेहतर कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में मनरेगा के अंतर्गत लगभग 600 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाने का लक्ष्य रखा गया है और मंडी जिला में भी लगभग 150 करोड़ रुपए के लक्ष्य के मुकाबले लगभग 127 करोड़ रुपए के कार्य अब तक करवाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिला में अधिकारी बेहतर कार्य कर रहे हैं और कार्य निष्पादन में छिटपुट कमियों को दूर करने के भी निर्देश उन्होंने जिला प्रशासन को दिए। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, इंदिरा आवास योजना, राजीव आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, पंचायत घरों के निर्माण तथा विभिन्न कार्यों के निरीक्षण, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना सहित विभिन्न मदों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त संदीप कदम ने अध्यक्ष महोदय का स्वागत किया और विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति का ब्यौरा रखा। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त  हरिकेष मीणा, सहायक आयुक्त पूजा चौहान, परियेजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण प्रदीप कुमार और खंड विकास अधिकारी व अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App