मिल्क कलेक्शन सेंटर में ताले

By: Feb 1st, 2017 12:05 am

कंडाघाट —  दूध के पूरे दाम न मिलने पर कंडाघाट के वाकनाघाट स्थित मिल्क कलेक्शन सेंटर में ताले लटका दिए गए है। दि आदर्श दुग्ध उत्पादक सहकारी सभा समिति वाकनाघाट के सदस्य काफी दिनों से दूध के दाम पूरे लेने की मांग कर रहे थे। अपनी इस मांग को पूरा करने को लेकर समिति के सदस्य कुछ दिन पहले डीसी सोलन से भी मिले थे व ज्ञापन भी सौंपा था।  अपनी मांग को पूरा न होने पर मंगलवार को इससे नाराज होकर समिति के सदस्यों ने इस सेंटर में ताले लटका दिए। सेंटर में ताले लटके होने के चलते मंगलवार को अपना दूध बेचने आए दूध उत्पादकों को अपना  दूध वापस ले जाना पड़ा। जानकारी के अनुसार वाकनाघाट स्थित मिल्क कलेक्शन सेंटर में दि आदर्श दुग्ध उत्पादक सहकारी सभा समिति के सदस्यों द्वारा मंगलवार को ताले लटका दिए। इस सेंटर में ताले लटकाने का मुख्य कारण एमएलआईएस मुख्यालय सोलन द्वारा पिछले काफी समय से एनलाइजर में छेड़छाड़ व दूध की मात्रा काटने से सभा को नुकसान होना बताया जा रहा है। इस सभा के सदस्यों द्वारा 20 जनवरी को इस समस्या से निदान व नुकसान की भरपाई हेतु सोलन के डीसी को ज्ञापन भी सौंपा गया था। ज्ञापन में सभा ने डीसी सोलन को ये भी लिखा था कि यदि 31 जनवरी तक इस समस्या का समाधान न हुआ तो सभा के सदस्यों द्वारा इस सेंटर में ताले लटका दिए जाएंगे। उस समय डीसी सोलन द्वारा सभा के सदस्यों को आश्वासन दिया गया था कि इस समस्या का समाधान जल्द निकाला जाएगा, लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिसके चलते मंगलवार को सभा के सदस्यों ने इस सेंटर में ताला लटका कर चाबी एमएलआईएस को सौंप दी गई। दुधारू पशु सुधार सभा सोलन के सेक्रेटरी शमशेर सिंह चौहान ने कहा कि जिस प्रकार की दूध की क्वालिटी होती है, उसी के अनुसार पैसा दिया जाता है। यदि दूध की क्वालिटी अच्छी होगी तो दाम अच्छे दिए जाते है और दूध की क्वालिटी अच्छी नहीं है तो दाम कम दिए जाते हैं। इस सेटर में वाकना पंचायत सहित बाशा, छावशा, बीशा व कोट पंचायत के किसान लोग अपना दूध बेचने के लिए आते है। पूर्व पंचायत वाकना के प्रधान बेली राम ने सहित क्षेत्र के लोगों ने  बताया कि क्षेत्र के लोगों ने लोन लेकर पशुओं को पाला है।

सभा को काफी नुकसान झेलना पड़ा

दि आदर्श दुग्ध उत्पादक सहकारी सभा समिति वाकनाघाट के प्रधान सोमदत्त ने बताया कि एमएलआईएस प्रबंधन द्वारा पिछले काफी समय से दूध की मात्रा काटने  व दूध का पूरा दाम न मिलने के चलते सभा को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर कई बार एमएलआईएस मुख्यालय सोलन सहित डीसी सोलन को भी अवगत करवाया, पर इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App