मुख्यमंत्री ने नवाजे होनहार

By: Feb 27th, 2017 12:05 am

सुंदरनगर —  एमएलएसएम कालेज सुंदरनगर में वार्षिक समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह में शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने नवाजा। पिछले दो सालों में विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर 124 खिलाडि़यों में उषा ठाकुर, आशीष कुमार, हेमा लता, आरती ठाकुर, यमुना, आशा कुमारी, सुरजन, भूपेंद्र सिंह, चेतन, पल्लवी, शीला, देवेंद्र, दीवान, यशवंत, रजनीश, चेतन, प्रवीण कुमार, आरती, किरण, बबीता, विमल, रतन, पूजा, बिंदु शर्मा, नीतु, अंजलि कश्यप, कविता, सचिन कुमार, यशपाल शर्मा, योग राज, सुनील जोशी, यामिनी सेन, अयान, पूजा ठाकुर, सुमन, राज कुमारी, पवन कुमार, यमन कुमार, राजेश कुमार, सत्या, पूरन देव, रविंदर, शारदा, बबीता, गीता देवी, हेम लता, शालिनी शर्मा, मोनिका, डिंपल ठाकुर, पुष्पा देवी, नीलम, कंवर सिंह, विनोद कुमार, अवतार सिंह, तरुण कुमार, प्रवीण, हरीश कुमार, देव राम, दीपक गुप्ता, हरीश कुमार, कमलेश कुमार राव, पंकज सिंह, अजय कुमार, विजय कुमार, सुनील कुमार, अभिषेक कुमार, सचिन चौहान, हरीश कुमार, ओम प्रकाश, सिमरन, जागृति, ईशा धीमान, शिखा, विजय, सुमित, वर्षा, दिव्या शर्मा, दिव्या जोशी, रोहित, अमित, दीपिका, सोनिका, कुसुम, राधा, गीता, वीरेंद्र, दीपक, प्रदीप, शौर्य, रजत शर्मा, कुसुम देवी, रवि शर्मा, राधा, शिवम, राहुल शर्मा, अविनाश ठाकुर, सुरेंद्र कुमार, शिवानी ठाकुर, अक्षय, दीपक, प्रेरणा, शिखा शर्मा, निर्मला, कांता, दिव्या, सूरज, राहुल, विशाल शर्मा, हिमांशी व सुमन को सम्मानित किया गया। इसके अलावा वर्ष 2016-17 में एनसीसी कैडेट्स में नेशनल कैंपस में हीरा सिंह, भारती परिहार, पूनम कुमारी, रोहन शर्मा, सुरेंद्र सकलानी, रजत चंदेल, जतिन कुमार, शानू देवी, इंटर समूह कैंप में दीक्षा, वंदना, मीना कुमारी, सेना अनुलग्नक शिविर में अमित कुमार, आशीष कुमार, भानु प्रताप, हुसन लाल, कैंपस शिविर में दामिनी ठाकुर की  उपलब्धियां श्रेष्ट रही हैं। वहीं, बालिका छात्रावास हैड गर्ल्ज में शिखा शर्मा, श्रष्टि व दीक्षा की सेवाएं सर्वश्रेष्ट आंकी गई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App