मैरिट में आने पर बेटियों को डेढ़ लाख

By: Feb 8th, 2017 12:02 am

हरियाणा सरकार बेस्ट विलेज योजना के तहत छात्राओं को देगी सौगात

कैथल — हरियाणा सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक जिला के पांच हजार से अधिक आबादी वाले तथा लिंगानुपात में श्रेष्ठ एक गांव की दसवीं कक्षा में मैरिट में आने वाली तीन लड़कियों को छात्रवृत्ति के रूप में डेढ़ लाख रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत मैरिट में प्रथम स्थान पर आने वाली बेटियों को 75 हजार रुपए, मैरिट में दूसरे स्थान पर आने वाली बेटी को 45 हजार रुपए तथा तीसरे स्थान पर आने वाली बेटी को 30 हजार की राशि छात्रवृत्ति में दी जाएगी। उपायुक्त संजय जून ने बताया कि ऐसे गांवों का चयन जिला में एएनएम द्वारा पंजीकृत करवाया गया जन्म पंजीकरण के आधार पर संकलित आंकड़ों के आधार पर किया जाएगा। एएनएम द्वारा उपलब्ध करवाए गए आंकड़े गांव के वास्तविक लिंगानुपात को प्रदर्शित करते हों तथा ऐसे गांव में एक साल में 30 से अधिक प्रसव के मामले भी होने चाहिए। उन्होंने बताया कि डेढ़ लाख रुपए की राशि बेस्ट विलेज अवार्ड योजना के तहत प्रदान की जाएगी तथा यह योजना पीएनडीटी के तहत प्रदान करने की योजना है। उन्होंने कहा कि यह राशि मैरिट में आने वाली तीनों लड़कियों के खाते में डाली जाएगी तथा यह खाता संबंधित लड़की को संयुक्त रूप से मां के साथ बैंक में खोलना होगा, यदि मां जीवित नहीं है तो यह खाता पिता के साथ संयुक्त रूप से खुलवाना होगा, यदि इस मैरिट के आंकलन में दो लड़कियां बराबर अंकों के आधार पर मैरिट में आती हैं ंतो यह राशि दोनों में समान रूप से वितरित की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि जिला के ऐसे चयनित गांव, जिनका लिंगानुपात श्रेष्ठ रहा है, ऐसे गांव की ग्राम पंचायत, एएनएम, आशा वर्कर तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ संबंधित क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी को भी उपायुक्त की तरफ से प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूत करने के लिए सरकार का यह कारगर कदम है, जिससे बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने बताया कि लिंगानुपात की स्थिति जानने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास अपडेट आंकड़े उपलब्ध होंगे। सिविल सर्जन डा. मनीष बंसल ने बताया कि बेस्ट विलेज स्कीम अंडर पीसी एंड पीएनडीटी योजना के तहत पात्र बेटियों से आवेदन करवाया जाएगा, जिसमें उन्हें गांव में मैरिट की स्थिति, बेटी का नाम, पिता का नाम, दसवीं कक्षा में प्राप्त किए गए अंकों के प्रतिशत का विवरण भी देना होेगा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा संबंधित गांव को दिए गए डेढ़ लाख रुपए की राशि में से मैरिट में प्रथम आने वाली लड़की को कुल राशि का 50 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर आने वाली लड़की को 30 प्रतिशत तथा तृतीय स्थान पर आने वाली लड़की को 20 प्रतिशत राशि देने का प्रावधान होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App