मॉडल बनना दीक्षा का ख्वाब

By: Feb 13th, 2017 10:02 pm

NEWS‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट प्रोफाइल-9

नाम— दीक्षा ठाकुर

माता— सुनीता कुमारी

पिता— दीपक ठाकुर

शौक— मॉडलिंग-डांस

NEWSहमीरपुर— मॉडलिंग में अपनी अलग छवि बनाने का जज्बा हमीरपुर की बेटी दीक्षा ठाकुर को ‘दिव्य हिमाचल’ के लोकप्रिय इवेंट ‘मिस हिमाचल’ के मंच तक खींच लाया। कड़ी मेहनत व दृढ़ संकल्प के कारण दीक्षा ने टॉप-22 में जगह सुनिश्चित की है। अब उनका लक्ष्य ‘मिस हिमाचल’ का खिताब अपने नाम करना है। दीक्षा ठाकुर गांव खुर्द घनाल, डाकघर, तहसील व जिला हमीरपुर की रहने वाली हैं। 22 वर्षीय दीक्षा ठाकुर के पिता दीपक ठाकुर प्रदेश पुलिस में बतौर एएसआई सेवाएं दे रहे हैं। दीक्षा ठाकुर अपने पिता को अपना आदर्श मानती हैं। दीक्षा का कहना है कि पिता से प्ररेणा पाकर ही वह ‘मिस हिमाचल’ के मंच पर परफार्म कर पाई हैं। दीक्षा ठाकुर का जन्म मंडी जिला के संधोल गांव में हुआ है। छह वर्ष की आयु में पूरा परिवार हमीरपुर में आकर बस गया। वह अपने पापा दीपक ठाकुर की लाड़ली हैं। दीक्षा की माता सुनीता कुमारी गृहिणी हैं। भाई अक्षय ठाकुर बीएससी होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी कर चुका है। दीक्षा ने लैब टेक्नीशियन में बीएससी एमएलटी मुलाणा स्थित महर्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी अंबाला से की। दीक्षा का कहना है कि वह ‘मिस हिमाचल’ के माध्यम से हमीरपुर का नाम रोशन करना चाहती हैं। दीक्षा ठाकुर का शौक डांस, मॉडलिंग, नए दोस्त बनाना तथा संगीत सुनना है। उसका कहना है कि ‘मिस हिमाचल’ का बैनर उसे अपना शौक पूरा करने के लिए एक बेहतर मंच लगा। इसके माध्यम से वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकती हैं। दीक्षा ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ राज्य की प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास कर रही है। मॉडलिंग में भविष्य बनाने का इससे बेहतर मंच और नहीं मिल सकता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App