मौसमी दीवार तोड़ साच पहुंचा चौपर

By: Feb 3rd, 2017 12:01 am

भुंतर से साच व चंबा के बीच हुई संयुक्त उड़ान, लोगों को राहत

भुंतर  – रोहतांग दर्रे की मौसमी दीवार जनजातीय जिलों लाहुल-स्पीति और चंबा के पांगी के कबायलियों की टेंशन बढ़ा रही है। हालांकि गुरुवार को हेलिकाप्टर मौसमी दीवार को तोड़ चंबा जिला के साच और अन्य हेलिपैड पर जरूर पहुंचा।   जिला कुल्लू में गुरुवार को दिन भर मौसम खराब रहा तो रोहतांग पार और चंबा-पांगी में भी आसमान पर बादल छाए रहे। पिछले एक माह से मौसम के बिगड़े तेवरों ने हेलिकाप्टर उड़ानों को रोक रखा है। रोहतांग दर्रे पर मौसम की दीवार एक माह में आधा दर्जन से अधिक मौकों पर हेलिकाप्टर को वापस मुड़ने पर मजबूर कर चुकी है। हवाई सेवा समिति के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को खराब मौसमी तेवरों के बीच हेलिकाप्टर ने भुंतर एयरपोर्ट से साच के लिए उड़ान भरी, जिसमें तीन बच्चों सहित 19 यात्री रोहतांग पार पहुंचाए गए। वहीं वापसी पर भी डेढ़ दर्जन यात्रियों को भुंतर एयरपोर्ट में उतारा गया। खराब मौसम के बीच कबायली यात्रियों में भी हालांकि असमंजस की स्थिति रही, लेकिन उड़ान सफल होने से इन्हें राहत मिली। वहीं जीएडी को भी सुकून मिला। हवाई सेवा समिति के अधिकारियों के अनुसार जनवरी माह में खराब मौसम ने उड़ानों को बुरी तरह से अपने आगोश में ले लिया, जिससे मिशन की राह में रोड़ा अटका। हवाई सेवा समिति के प्रभारी योग राज धीमान ने बताया कि गुरुवार को भुंतर से साच और चंबा के अन्य हेलिपैडों के लिए संयुक्त उड़ान का शेड्यूल तय जो सफलतापूर्वक पूरा हो गया। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी हवाई उड़ानें जारी रहेंगी और सभी उड़ानें मौसम पर निर्भर करेंगी। समाचार लिखे जाने तक जनजातीय जिलों के लिए आगामी शेड्यूल जारी नहीं हुआ था। बहरहाल, मौसमी दीवार तोड़ हेलिकाप्टर ने भुंतर से साच के लिए गुरुवार को उड़ान भरी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App