यमुनानगर में सोशल ऑडिट पर सेमिनार

By: Feb 21st, 2017 12:02 am

यमुनानगर — अतिरिक्त उपायुक्त डा. शालीन की अध्यक्षता में मनरेगा स्कीम व इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत सामाजिक लेखा परीक्षा हेतु खंडों से सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों,उपमंडल अधिकारियों, कनिष्ठ अभियंताओं, ग्राम सचिवों व रिसोर्स पर्सन, मनरेगा इत्यादि का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सोशल ऑडिट के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष से सोशल ऑडिट ग्राम सभाओं में रिसोर्स पर्सन की मदद से किया जाना है, सरकार द्वारा मनरेगा स्कीम के अंतर्गत 80 ग्राम पंचायतों का कैलेंडर जारी किया गया है, जिनके विकास कार्यों का सोशल ऑडिट होना है। उन्होंने बताया कि ग्राम सभाओं का आयोजन दिनांक 27 फरवरी से लेकर आठ अप्रैल 2017 तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम सभाओं की अध्यक्षता ग्राम पंचायतों के संबंधित सरपंचों के स्थान पर ग्राम सभा में उपस्थित स्थानीय लोगों में से सबसे वृद्ध व्यक्ति को चुनकर उनकी अध्यक्षता में सोशल आडिट की बैठक आयोजित की जाएगी। इन ग्राम सभाओं की बैठक की कार्रवाई संबंधित ग्राम सचिवों द्वारा कार्रवाई रजिस्टर में दर्ज की जाएगी तथा बैठकों की पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी संबंधित ग्राम पंचायतों द्वारा करवाई जाएगी। डा. शालीन ने बताया कि बैठकें ग्राम पंचायत की सामूहिक भवन जैसे पंचायत घर, चौपाल, ग्राम सचिवालय, आंगनबाड़ी भवन या स्कूलों क प्रांगण इत्यादि में करवाई जाएंगी। लोगों के लिए पीने के पानी, बैठने, कार्य स्थल पर बैनर व माईक इत्यादि का समुचित प्रबंध मनरेगा स्कीम के तहत करवाया जाएगा। प्रत्येक रिसोर्स पर्सन को डीआरडीए कार्यालय द्वारा अलग से पहचान पत्र भी जारी किए जाएंगे। रिसोर्स पर्सनों द्वारा सोशल ऑडिट की निर्धारित तिथियों से पहले निर्धारित प्रमाण-पत्र में संबंधित ग्राम पंचायत के रिकार्ड के आधार पर मौका निरीक्षण करके विस्तृत रिपोर्ट संबंधित ग्राम सभा की बैठकों में प्रस्तुत करेगें, ताकि उस आधार पर बैठक में सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हो सके तथा ग्राम सभा की बैठकों में जिन व्यक्तियों द्वारा विकास कार्यों से संबंधित व अन्य रिकार्ड इत्यादि बारे जो भी आपत्तियां कार्रवाई रजिस्टर में दर्ज करवाई हैं उनसे संबंधित उनकी व्यक्तिगत सुनवाई हेतु संबंधित खंड कार्यालय में 11 मई 2017 को मौका दिया जाएगा, ताकि आपत्तियों का निपटान करके स्कीम की वेबसाईट पर अपलोड करवाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App