यह है लब का बेहद बदसूरत टॉयलट

By: Feb 17th, 2017 12:05 am

जवाली  —  नगर पंचायत जवाली के अंतर्गत लब बाजार में सांसद निधि द्वारा वर्ष 2011-12 में निर्मित सार्वजनिक शौचालय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। लाखों रुपए की सांसद निधि से निर्मित सार्वजनिक शौचालय की साफ-सफाई न होने के कारण बदबू फैलती है, जिसके कारण इसके पास से गुजरने वाले लोगों को नाक पर रूमाल रखकर गुजरना पड़ता है। सार्वजनिक शौचालय अंदर से टूट चुका है, जिसकी मरम्मत करने की भी आवश्यकता है, परंतु इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लब बाजार में तकरीबन 50 दुकानें हैं, जिनके दुकानदार सहित बाजार में आने वाले लोग इस सार्वजनिक शौचालय का प्रयोग करते हैं, परंतु मौजदा समय में जब भी कोई दुकानदार या खरीददारी के लिए आया हुआ व्यक्ति इसके अंदर जाता है तो सरकार व नगर पंचायत को कोसते हुए बाहर निलकता है। साफ-सफाई न होने से काफी बदबू फैलती है, जिसके चलते दुकानदारों का दुकान के अंदर बैठना मुश्किल हो जाता है।  नगर पंचायत व व्यापार मंडल की उलझन में लाखों रुपए की सांसद निधि से निर्मित सार्वजनिक शौचालय लब का जनता को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। वर्ष 2011 में लब व्यापार मंडल की पुरजोर मांग पर उस समय कांगड़ा-चंबा के सांसद डा. राजन सुशांत ने इस सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के लिए सांसद निधि से बजट का प्रावधान किया था तथा उन्हीं के कर कमलों से इसका लोकार्पण भी हुआ, परंतु अब इसका कोई भी रखवाला न होने के कारण यह खंडहर में तबदील हो रहा है। बुद्धिजीवियों ने मांग की है कि लब स्थित सार्वजनिक शौचालय की रिपेयर होने के साथ-साथ इसकी रोजाना साफ-सफाई होनी चाहिए,  ताकि इसका लाभ जनता को मिल सके। इस बारे में व्यापार मंडल लब के पदाधिकारियों का कहना है कि अब तो इसकी साफ-सफाई का जिम्मा नगर पंचायत का है तथा नगर पंचायत को कई बार इसको अपने अधीन लेने के लिए कहा गया है, परंतु अभी तक नगर पंचायत आनाकानी ही कर रही है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत द्वारा ही इसकी साफ-सफाई होनी चाहिए और जनता को इसका लाभ मिलना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App