यूआईआईटी संस्थान को मिलेंगे शिक्षक

By: Feb 1st, 2017 12:05 am

शिमला  – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के यूआईआईटी संस्थान में छात्रों को नियमित शिक्षक मिल पाएंगे। विश्वविद्यालय की ओर से संस्थान में नियमित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विश्वविद्यालय ने इस बार विज्ञापित किए गए पदों में हर एक उस संस्थान को रिक्त पद भरने के लिए विज्ञापित किए हैं, जिनमें शिक्षकों की कमी आड़े आ रही है। विवि के यूआईआईटी संस्थान में छात्रों के लिए इंजीनियरिंग कोर्स चलाए जा रहे हैं।  अब एचपीयू द्वारा इन दोनों ही कोर्सेज में छात्रों को 18 शिक्षकों की नियुक्त की जा रही है। विश्वविद्यालय ने यूआईआईटी संस्थान के लिए 18 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद भरने के लिए मंजूर किए हैं। ऐसे में अब इन पदों के लिए विज्ञापन जारी कर इन पदों को भरने के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। विवि प्रशासन ने इस वर्ष 2017 में 94 शिक्षकों के पद भरने के लिए विज्ञापित किए हैं। इसमें विवि के अलग-अलग विभाग और संस्थान शामिल हैं। विवि के यूआईआईटी संस्थान में दो बीटेक कोर्सेज में वर्तमान समय में दस नियमित शिक्षक छात्रों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा 23 के करीब शिक्षक गेस्ट फैकल्टी के तहत संस्थान में छात्रों को पढ़ाने के लिए आ रहे हैं। नियमित शिक्षकों की संख्या कम होने के चलते संस्थान काफी अधिक संख्या में गेस्ट फैकल्टी पर शिक्षकों की सेवाएं ले रहा है। 18 असिस्टेंट प्रोफेसरों के पद भरने के बाद भी संस्थान में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्तियां होना बाकी हैं। इन्हें भी जल्द ही भरने की मंजूरी संस्थान को विवि प्रशासन की ओर से दी जाएंगी। संस्थान में चार एसोसिएट प्रोफेसर के साथ तीन के करीब प्रोफेसर के पद खाली हैं, जिन पर शिक्षकों की नियुक्ति होना अभी बाकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App