यू-ट्यूब पर छाएंगे कमरूनाग

By: Feb 10th, 2017 12:07 am

newsमंडी —  अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव को आधुनिक तकनीक के जरिए सात समुद्र पार पहुंचाने वाला मंडी प्रशासन इस बार एक और नया प्रयास करने जा रहा है। शिवरात्रि महोत्सव में इस बार बड़ा देव कमरूनाग का आगमन यू-ट्यूब पर लाइव दिखाया जाएगा। पुलघ्राट पर होने वाले बड़ा देव कमरूनाग के स्वागत को लोग कहीं पर भी घर बैठे देख सकेंगे। बड़ा देव कमरूनाग के आने से अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव शुरू होता है और मंडीजनपद के आराध्य देव भी हैं। यही वजह है कि प्रशासन अब उनके आगमन स्वागत को लाइव करने जा रहा है। इससे पहले मंडी प्रशासन अंतराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं और शाही जलेब का भी यू-ट्यूब पर लाइव प्रसारण कर चुका है। इस बात की जानकारी उपायुक्त मंडी संदीप कदम ने सर्व देवता कारदार सेवा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि गत साल बजंतरियों के लिए बड़े स्तर पर देव ध्वनि कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया था, जिसे मीडिया के माध्यम से लोगों ने काफी सराहा। इस वर्ष भी देव ध्वनि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी राज कुमार सकलानी और सर्व देवता कारदार संघ के सचिव युद्धवीर शर्मा सहित कारदार संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यू ब्लॉक धाम को वाटरप्रूफ टैंट

यू ब्लॉक में देवलुओं को भोजन करने के लिए इस बार दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। बारिश से धाम में पड़ने वाले खलल को देखते हुए प्रशासन ने इस बार यू ब्लॉक में वाटर प्रूफ टैंट लगाने की व्यवस्था की है, जिससे देवलु आराम से बारिश में भी भोजन कर सकेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App