योगेश्वर डिप्लोमाधारक पंप आपरेटरों के अध्यक्ष

By: Feb 2nd, 2017 12:01 am

कुल्लू —  जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर आईपीएच विभाग के मौहल विश्राम गृह में बेरोजगार पंप आपरेटर-कम-मेकेनिक्स डिप्लोमाधारकों ने सर्वसहमति से राज्य व जिला कार्यकरिणी गठित करने का निर्णय लिया। सनराइज सोशल हैल्थ एंड एन्वायरनमेंटल संस्था के प्रदेश अध्यक्ष डा. सुभाष सनेही की अगवाई में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। चुनाव में प्रदेश की जिम्मेदारी योगेश्वर सिंह को सौंपी गई, वहीं उपाध्यक्ष जय चंद, अजय सिंह, ललित कुमार, पवन कुमार, महासचिव हरविंद्र कुमार, सहसचिव सुनील कुमार, पवन कुमार, मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष चमन सिंह,  कुंवत राम व प्रेस सचिव राम सिंह भंगालिया को चुना गया। वहीं कुल्लू जिला की जिम्मेदारी खोजी राम, उपप्रधान कमल सिंह, महासचिव अर्जुन ठाकुर, सहसचिव अजय ठाकुर, प्रेस सचिव वनित कुमार को चुना गया। मंडी की कार्यकारिणी में प्रधान तापे राम, उपप्रधान देस राज, महासचिव चंद्रमोहन, सहसचिव कुलदीप को चुना गया। वहीं लाहुल-स्पीति का अध्यक्ष मोहित को चुना गया। प्रदेशाध्यक्ष योगेश्वर सिंह ने कहा कि सरकार को जल्द ही मांगों संबंधी ज्ञापन सौंपा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App