रटे-रटाए बयान दे रहे विधायक

By: Feb 18th, 2017 12:05 am

ठियोग— भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अशोक जस्टा जिला महासू महामंत्री अंकुश चौहान, अजय बिष्ट, अनुपम चौहान, विकास भारती, चेतन कडेईक, रिंकू घालटा, प्रकाश घासटा, अनिल चौहान, जतिन, संजय, टायसन सचिन सावंत, हैप्पी वर्मा, हैप्पी नेकटा, सुशांत भसोली, विकास कालटा, अनिल हागटा, चमन, विकास आदि ने कहा है कि विधायक रोहित ठाकुर अपनी कमजोरी को छिपाने के लिए बार-बार तथ्यहीन बयानबाजी कर बागबानों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। चार साल बागबानों से दूरी बनाए रखे जुब्बल-कोटखाई के विधायक भूल गए हैं कि 2012 से लेकर अभी तक बागबानों को मंडी मध्यस्ता के तहत पेमेंट नहीं मिल पाई है।  उन्होंने कहा कि रोहित ठाकुर ने ओलों से बचने के लिए बागबानों के साथ ओछी राजनीति कर एंटीहेलगन को विफल बताया था। अशोक जस्टा ने कहा कि आज बागबान उसी एंटीहेलगन को अपना पैसा इकट्ठा कर अपने-अपने क्षेत्रों में लगा रहे हैं, जो कि सरकार के मुंह पर बागबानों ने तमाचा जड़ा है। उन्होंने कहा कि रोहित ठाकुर बताएं कि बागबानों को एंटीहेलनेट्स पर मिलने वाली सबसिडी क्यों नहीं मिल रही, बागबानों को कृषि उपकरणों पर सबसिडी क्यों नहीं मिल रही, छोटे व सीमांत बागबानों के पेड़ कट जाने के बाद ड्रामा कमेटी बनाने से बागबानों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है। बागबानों को उद्यान केंद्रों पर दवाइयां उपलब्ध क्यों नहीं हो रही, जैसे कई मुद्दें हैं, जिससे किसान-बागबान परेशान हैं। उन्होंने कहा कि रोहित ठाकुर बार-बार गुम्मा कार्टन फैक्टरी को कौडि़यों के भाव बेचने की बात पिछले कई सालों से करते रहे हैं और कार्टन फैक्टरी को लेकर  विजिलेंस इन्क्वायरी भी पूर्व बागबानी मंत्री नरेंद्र बरागटा पर राजनीतिक द्वेष से करवाई जा चुकी है और इस विजिलेंस इन्क्वायरी में बरागटा को क्लीन चिट मिल चुकी है। रोहित ठाकुर को चारों दिशाओं से थक हारकर, जब नरेंद्र बरागटा के बारे में कुछ नहीं मिला तो व्यक्तिगत होकर परिवार के सदस्यों पर निराधार आरोप लगाकर उंगली उठाने में लगे हैं। इस विषय पर विधायक रोहित ठाकुर को विजिलेंस से जवाब मिल चुका है। बावजूद इसके राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास कर रहे हैं।  21 फरवरी को किसान मोर्चा के बैनर तले पूरे महासू जिला के बागबान निदेशालय के सामने आंदोलन करेंगे। इसी से घबरा कर प्रदेश कांग्रेस सरकार के विधायक को छुटभैया नेता फिजूल की तथ्यहीन बयानबाजी कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App