राजधानी के कालेजों में लौटी रौनक

By: Feb 12th, 2017 12:05 am

शिमला  – राजधानी शिमला में शनिवार को एक माह के शीतकालीन अवकाश के बाद कालेज खुले, हालांकि कालेज खुलने के पहले ही दिन कैंपस में छात्रों की संख्या कम दिखी। छात्रों की संख्या में कमी होने के चलते अब सोमवार से ही सभी कालेजों में सूचारू रूप से शेड्यूल के तहत छात्रों की कक्षाएं शुरू होंगी। शनिवार को शहर के एक्सीलेंस कालेज संजौली, कन्या महाविद्यालय (आरकेएमवी) सहित कोटशेरा कालेज और निजी कालेज सेंट बीड्स शीतकालीन अवकाश के बाद खुले हैं। कालेज में जनवरी माह में शीतकालीन अवकाश के बाद 11 फरवरी को कालेज छात्रों के लिए खुले हैं। कालेज में छुट्टियां समाप्त होने के बाद अब कक्षाएं सूचारू रूप से चलेंगी। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत कालेजों में दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू होनी है। छात्रों का सिलेबस पूरा करने के साथ ही मीड टर्म परीक्षा को करवाने की प्रक्रिया भी कालेजों में इसी सत्र पूरी की जानी है। कालेज खुलने के बाद शनिवार सुबह छात्र कालेज कैंपस पहुंचे। छात्रों ने कालेज कैंपस पहुंच कर जहां अपने मित्रों से मुलाकात की, तो वहीं अपनी कक्षाओं का शेड्यूल भी जाना। कालेज खुलते ही छात्र संगठन भी अपने-अपने संगठन की गतिविधियों को लेकर सक्रिय हो गए हैं। आंदोलन की रणनीति के अनुसार ही कालेजों के खुलते ही आगामी चरण में किस तरह की गतिविधियां कालेज कैंपस में होनी है उसे लेकर चर्चा  कैंपस में एसएफआई, एबीवीपी सहित एनएसयूआई छात्र संगठनों ने की है। रूसा के तहत अभी विवि ने छात्रों के पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित करना है। दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर में पढ़ रहे छात्रों को अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार है। विवि की ओर से पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं नवंबर, दिसंबर माह 2016 में करवाई गई है। अब इन्हीं सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम विश्वविद्यालय प्रशासन को घोषित करना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App