रास्ते बंद, टूटे टावर तक पहुंचना चुनौती

By: Feb 1st, 2017 12:05 am

केलांग  – जिला लाहुल-स्पीति में भारी बर्फबारी के बाद से यहां लाहुलवासियों को बिजली, पानी व सड़क की सुविधा न मिलने के चलते भारी दिक्कत झेलनी पडढ़े चार फुट तक बर्फबारी हुई है, वहीं गौंधला व कोकसर गांव में आठ फुट तक बर्फबारी हुई है, लेकिन लाहुल के लोग जहां बिजली न होने से परेशान हैं, वही रास्ते भी बर्फबारी के कारण बंद पड़े हुए हैं, जिस कारण स्थानीय लोगों सहित बिजली विभाग के कर्मचारियों को सबसे अधिक दिक्कत पेश आ रही है। घाटी के अंदर के सभी मार्ग बर्फ के कारण से अवरुद्ध पड़े हैं। ऐसे में बिजली विभाग के कर्मचारी भी टावर ठीक करने के लिए कहीं पर भी आ जा नहीं पा रहे हैं। घाटी में बिजली के टूटे टावर को ठीक करने के लिए जाने के लिए करीब जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर तक पैदल सफर तय करना पड़ रहा है। वहीं, मोबाइल फोन बंद होने से लोग एक दूसरे से भी संपर्क नहीं कर पा रहे। ऐसे में उन्हें अधिक दिक्कत पेश आ रही है। बिजली विभाग लाहुल के एसडीओ ऊधम सिंह की माने तो गत रोज भी विभाग के करीब पांच कर्मचारी जिला मुख्यालय से थिरोट के लिए रवाना हुए थे। जहां से बिजली की मेन सप्लाई रहती है, लेकिन वे सभी कर्मचारी थिरोट तक पहुंचे हैं या नहीं उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। ऐसे में विभाग के दो अन्य कर्मचारी बुधवार को एक बार फिर थिरोट के लिए रवाना होंगे, ताकि समय रहते बिजली बहाल की जा सके। बता दें कि सिस्सू, गौंधला, शांशा, कोकसर, गौशाल, वारिंग, गैमूर सभी जगह टावर टूट जाने के चलते यहां घाटी अंधेरे में डूबी हुई है। उधर, लाहुल बिजली विभाग के एसडीओ ऊधम सिंह का कहना है कि विभाग के कर्मचारियों को  जगह-जगह टावर ठीक करने के लिए भेजा गया है। जब तक 33 केवी की लाइन ठीक नहीं हो जाती, तब तक बिजली बहाल नहीं हो पाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App