रिजिजू ने छेड़ा विवाद

By: Feb 14th, 2017 12:08 am

चुनावों के बीच विवादित ट्वीट, धर्मांतरण नहीं करवाते इसलिए घट रहे हिंदू

NEWSनई दिल्ली— पांच राज्यों में चुनाव के बीच केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने एक विवादास्पद ट्वीट किया है, जिस पर बवाल मचने लगा है। रिजिजू ने अपने ट्वीट में लिखा है कि भारत में हिंदुओं की आबादी कम हो रही है, क्योंकि वे धर्मांतरण नहीं करवाते, जबकि अल्पसंख्यक बढ़ रहे हैं। रिजिजू ने यह ट्वीट कांग्रेस के उस बयान के विरोध में किया है, जिसमें अरुणाचल कांग्रेस कमेटी ने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी और भाजपा अरुणाचल प्रदेश को हिंदू राज्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके इस ट्वीट को लेकर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने कहा है कि रिजिजू देश के मंत्री हैं, हिंदुओं के नहीं, इसलिए उन्हें ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। वहीं, भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने रिजिजू का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्होंने जो कहा है, वह एक तरह से सही है। इसी बीच, कांग्रेस ने गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू पर धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण करके इसका राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि चुनाव आयोग को केंद्रीय मंत्री के बयान को गंभीरता से लेना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि श्री रिजिजू केंद्रीय मंत्री हैं और उनका ट््वीट गैर जिम्मेदाराना है। वह सोच-समझकर धार्मिक आधार पर लोगों को बांटने का प्रयास करके राजनीतिक फायदा लेने का प्रयास कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App