रोजगार खत्म करने में जुटीं भाजपा-कांग्रेस

By: Feb 26th, 2017 12:01 am

शिमला — प्रदेश में भाजपा-कांग्रेस दोनों ही पार्टियां रोजगार खत्म करने में लगी हुई हैं। सेवाएं देने का कार्य या तो निजी हाथों में सौंपा जा रहा है या फिर उसे आउटसोर्स (ठेकेदारों) किया जा रहा है। यह आरोप मार्क्सवादी के राज्य सचिवालय सदस्य टिकेंद्र सिंह पंवर ने लगाया है। उन्होंने प्रदेश सरकार की युवाओं के प्रति संवेदनहीनता पर गहरा रोष व्यक्त किया है, अचरज की बात है कि इस बात को न सिर्फ माकपा ने ही पुरजोर तरीके से उठाया, बल्कि प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने भी इस पर टिप्पणी की है और अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। प्रदेश के विकास में आंतरिक स्तर पर रोजगार मुहैया करवाना बहुत ही जरूरी है। इसकी मुख्य वजह यह है कि मौजूदा ढांचा, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी जसी मूलभूत सेवाएं, जो पूरी तरह चरमर्रा चुकी हैं, इन्हें वक्त रहते मजबूत करना नितांत आवश्यक है। प्रदेश में कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में युवाओं को बेराजगारी भत्ता देने की बात कही थी और आज वह मुकर गई है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया है कि उन्हें इनकी बातों में आने की जरूरत नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App