लापता छात्र निकला नशे का आदी

By: Feb 21st, 2017 12:15 am

शिक्षण संस्थानों पर ड्रग माफिया की नजर, परिजन छिपा रहे बच्चों की सच्चाई

newsमटौर  – शिक्षण संस्थान ड्रग माफिया का टारगेट हैं। यही नहीं, ड्रग माफिया एजेंटों के माध्यम से नशे की खेप विभिन्न शिक्षण संस्थानों तक पहुंचाकर युवाओं को नशे के दलदल में धकेल रहे हैं। प्रदेश में बढ़ रहे नशे के कारोबार और ड्रग माफिया पर की जा रही कार्रवाई के बाद कई खुलासे सामने आ रहे हैं। इस पर हैरानी की बात यह है कि युवाओं के माता-पिता अकसर इस सच्चाई से वाकिफ होने के बाद भी इसे छिपाने का प्रयास करते हैं। अभी हाल ही में शाहपुर आईटीआई से लापता हुए युवक के मिलने के बाद यह खुलासा हुआ है। बता दें कि कुछ दिन पहले युवक के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनका बेटा लापता हो गया है। वह शाहपुर आईटीआई का छात्र है। पुलिस इस केस को गुमशुदगी के एंगल से इनवस्टिगेशन कर रही थी। तीन-चार दिन तक भी जब युवक का कोई पता नहीं चल पाया तो परिजनों ने बार-बार पुलिस से संपर्क करना शुरू किया। सारे तथ्य जुटाने के बाद पुलिस को यह तो कंफर्म हो गया कि यह मामला न गुमशुदगी का है न किडनेपिंग का। कांगड़ा पुलिस की ओर से स्पेशल टीम का गठन कर मामले की छानबीन की जाने लगी। कुछ दिनों बाद युवक नशे की हालत में कांगड़ा बस स्टैंड के पास मिला। पुलिस द्वारा जब उसका मेडिकल करवाया गया तो पता लगा कि वह नशे का आदी है। पुलिस की मानें तो परिजनों ने यह बात पुलिस से छिपाई थी। इस तरह का यह एक ही मामला नहीं है ऐसे बहुत सारे परिजन हैं जो मामलों को दबाकर रखते हैं और उसके भयानक परिणाम सामने आते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App