लाहड़ी को मांगी सीवरेज सुविधा

By: Feb 1st, 2017 12:05 am

चंबा —  शहर के हरदासपुरा वार्ड के लाहड़ी गांव के लोगों ने सीवरेज सुविधा की मांग को लेकर मंगलवार को आईपीएच के एक्सईएन पीके शर्मा से मुलाकात की। वार्ड पार्षद धन्नो देवी की अगवाई में प्रतिनिधिमंडल ने एक्सईएन को वास्तुस्थिति की जानकारी देकर जल्द सीवरेज सुविधा से जोड़ने का आग्रह किया। उन्होंने इस आश्य की मांग को लेकर एक्सईएन को एक ज्ञापन भी सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल वीर सिंह व खेम चंद सहित अन्य लोगों ने बताया कि हरदासपुरा मोहल्ले में सीवरेज लाइन बिछाते वक्त लाहड़ी के पचास के करीब मकानों को छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि सीवरेज सुविधा से न जुड़ पाने के कारण गंदगी का आलम बनता जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बाबत वार्ड पाषर्द व नगर परिषद स्टाफ  से मौके का दौरा भी करवाया गया है। वार्ड पार्षद धन्नो देवी ने बताया कि लोगों की सीवरेज सुविधा से जुड़ने की मांग बिलकुल जायज है। उन्होंने आईपीएच एक्सईएन से मांग पर सकारात्मक कार्रवाई कर जल्द सीवरेज सुविधा से जोड़ने की मांग रखी। उधर, आईपीएच एक्सईएन पीके शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल का आश्वस्त किया है कि जल्द वास्तुस्थिति की जानकारी लेकर मांग पर प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App